तहसील साहू सदन गुण्डरदेही मे नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ.मानसिंग सार्वा ने फहराया तिरंगा।
गुण्डरदेही । गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील साहू सदन गुण्डरदेही मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मानसिंग सार्वा द्वारा अपने कार्यकाल का पहला ध्वजा रोहण किया श्री सार्वा ने इस अवसर पर पूरे क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी उन्होने अपने उदबोधन मे समाज के उत्थान के लिए जो भी हो आवश्यक कदम उठाने पर ज़ोर देकर हमेशा समाज हित मे काम करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर महिला उपाध्यक्ष केशवरी साहू सचिव राजेंद्र साहू सदन अधीक्षक वीरेंद्र साहू लेखुराम साहू उधोराम साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ रामदीन सार्वा घनश्याम साहू भगवान दास साहू न्याय प्रकोष्ठ राजेन्द्र साहू मीडिया प्रभारी हिमेन्द्र साहू भागवत साहू व बड़ी संख्या मे सामाज के लोग उपस्थित थे
*CNI news गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.