संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के प्रयास से चैनगंज रेल्वे क्रासिंग मे बनेगा थ्री लेन ओवरब्रिज 50 करोड़ की मिली स्वीकृति क्षेत्रवासियो ने संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का जताया आभार
गुण्डरदेही -संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद के अथक प्रयास से दुर्ग-दल्लीराजहरा रेललाइन पर स्थित चैनगंज रेलवे क्रासिंग के पास 8 सौ मीटर लंबी 13 मीटर चौड़ी व 9.50 मीटर ऊंची थ्री लेन ओवरब्रिज बनाने हेतु शासन से लगभग 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है ओवरब्रिज बनने से बालोद जिले के अलावा राजनांदगांव कांकेर धमतरी दुर्ग पाटन जामगांव आर सहित क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोजराज साहू सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासियो ने संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का आभार जताया है
CNI news गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.