पिथौरा_ग्राम लाखागढ़ में राजीव गांधी मितान क्लब के द्वारा रामायण पाठ कराया गया
छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में रामायण मंडली को प्रोत्साहित करने के लिए गांव गांव में रामायण का आयोजन करवाया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम लाखा गढ़ में राजीव गांधी मितान क्लब के द्वारा रामायण मंडली चौक में रामायण पाठ कराया गया स्वर संगम मानस मंडली लाखा गढ़ के द्वारा प्रभु श्री राम के आदर्शों को वहां के श्रोता समाज को बताया गया टीका कार आत्माराम गजेंद्र ने श्रीराम के आदर्शों को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किए वहीं पर गायक शंकर महानंद ने भगवान श्री राम से संबंधित गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अंत में प्रभु श्री राम की आरती व प्रसाद वितरण किया गया आपको जानकर बड़ा हर्ष होगा की स्वर संगम मानस मंडली लाखागढ़ अभी हाल ही में ठाकुर्दिया में रामायण प्रतियोगिता हुआ था उस में द्वितीय स्थान प्राप्त किए थे इस मंडली के मुख्य सदस्य आत्माराम गजेंद्र शंकर महानंद श्याम लाल नायक नारायण सोनी पुनीत गिरी गोस्वामी आदि सदस्य हैं इस आयोजन को संपन्न करने के लिए राजीव गांधी मितान क्लब के अध्यक्ष भानु नायक उपाध्यक्ष गणेश निषाद सचिव अजय धीवर भोला सोनी एवराज नायक प्रखर श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत लाखा गढ़ के सरपंच प्रियरंजन कोसरिया की अहम भूमिका रही साथ ही साथ घासी राम नायक परदेसी नायक प्रकाश श्रीवास्तव भगवान सिंह पटेल सीताराम पटेल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.