अनेकता में एकता ही इस देश की शान है इसलिए मेरा भारत महान
सी एन आई न्यूज दल्ली राजहरा से हर्ष रामटेके की रिपोर्ट
आओ सब मिलके तिरंगा लहराये आज अपना गणतन्त्र दिवस ख़ुशी से मनाये
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा:–विक्रम धुर्वे
डौंडी/दल्लीराजहरा
26 जनवरी दिन गुरुवार को छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ भानूप्रतापपुर के द्वारा मनकुंवर चौक डौंडी संस्था के मुख्य कार्यालय में राष्ट्र के संविधान के सम्मान में संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी व भारत माता की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। विक्रम धुर्वे ने कहा की पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। यह वो दिन था जब से हम कहने लगे कि हम भारतवासियों का अपना संविधान व कानून है और हमें ब्रिटिश राज से पूरी तरह आजादी मिल गई है। साथियों यह संविधान ही है जो भारत के नागरिकों के एक सूत्र में बांधे रखता है इसलिए यह दिन हमारे लिए बेहद खास है।इस दिन देश के लिए मर मिटने वाले भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया जाता है एवं उन्हें सच्चे मन से श्रद्धांजली दी जाती है।इस दौरान ड्राइवर संघ भानूप्रतापपुर अध्यक्ष रोहित कुमार,संचालक रूम लाल गुप्ता,उपाध्यक्ष हीरा सिंह नेताम,भागवत,सुखदेव जगदीश,आजाद,भागीरथी,राम भूलेख,विजय यादव,सोमेश्वर विजय,हेमलाल,लाल सिंह,गजेंद्र कृष्णा शर्मा ,अमर विश्वकर्मा खिलावन साहू ,गुलशन साहू खिलेश्वर ,लेखराम ,रोशन साहू रमनलाल व मनकुंवर चौक के सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.