Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, January 26, 2023

झोफरा मे गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता पुरस्कार जीतने वाले बच्चो को दिया पुरस्कार , स्कुल को निःशुल्क पंखा व बच्चो को शर्ट देने वाले लोगो का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया



गुण्डरदेही । शासकीय प्राथमिक शाला झोफरा में गणतंत्र दिवस शासन के गाइड लाइन के अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ध्वजारोहण शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामनाथ बांधे के द्वारा किया गया पूर्व विधायक प्रतिनिधि स्व. श्री भैयालाल ठाकुर की स्मृति में उनकी सुपुत्री कु.गायत्री ठाकुर के द्वारा स्कूल को 5 नग फ़ोटो और 2 नग सीलिंग पंखा प्रदान किया गया संतोष साहू द्वारा शाला में पढ़ने वाले सभी बच्चो के लिए शर्ट प्रदान किया गया साथ ही साई कृपा स्व- सहायता समूह के बहनों द्वारा सभी बच्चो को कॉपी पेन वितरण किया गया व स्वच्छता पुरस्कार जीतने वाले बच्चों को पुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया कक्षा 1 से 5 के प्रतिभाशाली बच्चो को शाला परिवार के द्वारा मैडल देकर सम्मान किया गया साथ ही चित्र व ड्राइंग के चार विजेता बच्चो का पुस्कार देकर सम्मान किया गया


स्कुल को फोटो व पंखा देने वाले योगेश ठाकुर बच्चो को निःशुल्क शर्ट देने वाले संतोष साहू का शाला परिवार के द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया पुरस्कार और कापी पेन देने वाले समूह की अध्यक्ष श्रीमति दुलेश्वरी यादव व शाला परिसर में पेड़ लगाकर स्वच्छ पर्यावरण व हरियाली बिखेरने का सफल प्रयास करने के लिए शारदा साहू एवं महेंद्र साहू का भी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे प्रधानपाठक जी.एस.निर्मल सहायक शिक्षक महतो सर अध्यक्ष रामनाथ बांधे उपाध्यक्ष श्रीमति कुसुम यादव विधायक प्रतिनिधि चुरामन ठाकुर श्रीमति गंगा साहू जंगलू ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणवासी उपस्थित थे





*CNI news गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad