सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा शिक्षा विमर्श हेतु जन सम्पर्क
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ की योजनानुसार सम्पूर्ण विद्यालय परिवार का टोली के रूप में जन संवाद योजना का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर लखराम में 15 जनवरी को प्रारम्भ हुआ। इस हेतु योजना को सफल एवं सशक्त बनाने के लिए विभिन्न चरणों में सम्पूर्ण विद्यालय को बैठकों के माध्यम से जन संवाद हेतु आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की गई। लखराम संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का मार्गदर्शन पालक अधिकारी श्रीमती दिव्या चंदेल,सुरेश कुमार राय,संकुल प्राचार्य दीनदयाल यादव, विद्यालय के विशेष सहयोगी मनहरण लाल साहू,गुरुदयाल यादव, सुन्दर लाल साहू,श्रीमती शशि गुप्ता, सूरज देवांगन,शत्रुहन देवांगन का विशेष सहयोग के साथ साथ अभिभावक गणों में भरत साहू,बालाराम,माधुरी यादव, सन्तोषी बजरंग केंवट,अरुणा,द्रौपती यादव एवं विद्यालय के आचार्य शत्रुहन,लक्ष्मी कश्यप,सन्तोष कश्यप,भवानी संगीता, उषा, पद्मिनी,प्रदीप,सरिता आदि सभी भैया बहनों एव जन-जन के घर पहुंचकर बच्चों की सर्वांगीण विकास हेतु संवाद कर रहे है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.