दिनेश कुमार साहू व्याख्याता अंग्रेजी का चयन मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार "" शिक्षा श्री " हेतु चयन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ईपाली विकासखंड पिथौरा , जिला महासमुंद में पदस्थ अंग्रेजी के व्याख्याता दिनेश कुमार साहू का चयन "" मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार " के अंतर्गत " " शिक्षा श्री " पुरस्कार हेतु चयन संभाग स्तरीय हुआ है |
दिनेश कुमार साहू अपने विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु तथा विद्यार्थियों को लगातार अंग्रेजी विषय में सटीक तरीके से नवाचारी शिक्षा के माध्यम से शिक्षित करते हुए अध्यापन कराते हैं एवं स्पोकन इंग्लिश की क्लास लेकर बच्चों को अंग्रेजी भाषा में बोलना सिखाते हैं |
दिनेश कुमार साहू रेड क्रॉस प्रभारी भी हैं, जो महासमुंद जिला के जिला स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस के मास्टर ट्रेनर है साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों में भी रेडक्रास के अंतर्गत प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्रदान करते हैं बच्चों को अध्यापन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं प्राथमिक सहायता के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना और विद्यार्थी से एक सर्वोच्च नागरिक बनने की प्रेरणा विद्यार्थियों को लगातार प्रदान करते हैं |
संभाग स्तरीय इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए पूरे जिले के विभिन्न शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षको में हर्ष है |
उन्हें इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चंद्रसेन, जिला रेडक्रास संगठक श्री अशोक गिरी गोस्वामी, स्काउट गाइड के जिला टीम के श्री दाऊ लाल चंद्राकर जी , श्री राम कुमार साहू जी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री केके ठाकुर जी , बीआरसीसी श्री अतुल प्रधान जी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री द्वारिका पटेल जी एवं श्रीमती लक्ष्मी देवांगन जी एवं श्री महेंद्र कुमार चौधरी जी, श्री छविराम पटेल जी, श्री संतोष कुमार साहू जी , श्री लेख राम साहू जी , श्री गौरव चंद्राकर जी , श्री रमेश श्रीवास्तव , श्री भोज राम भोई जी, प्राचार्य , समस्त स्टाफ एवं महासमुंद जिले एवं पिथौरा विकासखंड के समस्त शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए|
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.