लाल बहादुर नगर में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान की बैठक संपन्न.
डोंगरगढ़/लाल बहादुर नगर- कांग्रेस 26 जनवरी से हाथ जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है. इसको लेकर ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर के महिला भवन में यात्रा प्रभारी चुम्मन साहू,डोंगरगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष भावेश सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सोनी, ब्लॉक कांग्रेस किसान कमेटी अध्यक्ष देवलाल वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा, उत्तम सिन्हा, हेमलाल वर्मा, चंद्रकांत सिन्हा, घनश्याम साहू, भारत राम, गोपी देवांगन, धरम दास साहू, राजेंद्र यदु सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में रोड मैप तैयार किया गया. राहुल गांधी के भारत जोड़ो की सफल यात्रा के बाद छत्तीसगढ़ के 307 ब्लॉक में 3000 किलोमीटर की यात्रा की जायेगी. राहुल गांधी का संदेश सहित कांग्रेस सरकार के 4 साल के काम, केंद्र सरकार की नाकामियो, आरक्षण संसोधन विधेयक पर भाजपा के चरित्र को जनता तक पहुँचाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, यात्रा पर्वेक्षक अरुण साव व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के मार्गदर्शन व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के दिशा निर्देश पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लाल बहादुर नगर से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा. बैठक में कांग्रेसी प्रवक्ताओ ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो, भारत जोड़ो का दूसरा चरण है व हमें इस अभियान के माध्यम से गांव के अंतिम व्यक्ति तक जाना है. ब्लॉक में कांग्रेस का झण्डा फहराकर यात्रा शुरू होगी. हर गांव में बैठक होगी. डोर टू डोर जनसम्पर्क किया जायेगा, राहुल गांधी की चिठ्ठी हर घर में बांटी जायेगी. हर दरवाजे पर भारत जोड़ो यात्रा का स्टिकर चिपकायेंगे. भारत जोड़ो यात्रा का भावनात्मक वीडियो दिखाएंगे. ब्लॉक के कुल 55 गांव व 70 बूथो की यात्रा की जायेगी जिसमें रोजाना 10 किलोमीटर की जायेगी जो हर ग्राम पंचयतो, गाँवों व सभी मतदान केंद्रो को कवर करेगी.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.