शा.उ.मा.वि.बरपानी में गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया।
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बरपानी में गणतंत्र दिवस सभापति शेख अलीमुद्दीन जिला पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न कराया गया। राष्ट्रीय पर्व में स्कूल प्रांगण को शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से तोरण से सजाया गया, प्रातः प्रभातफेरी में छत्तीसगढ़ महतारी की वेशभूषा में विद्यार्थी को तैयार किया गया इस दिवस हेतु बच्चों की उत्सुकता देखते ही बनती है।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शेख अलीमुद्दीन (रज्जू भैया) मुख्य अतिथि ने भारतमाता,सरस्वती माँ की पूजा अर्चना के पश्चात झंडा तोलन कर झंडा सलामी के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया । रज्जु भैया द्वारा उदबोधन में कार्यक्रम के दौरान संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को याद करने के साथ उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। गणतंत्र/लोकतंत्र के बारे में एवं संविधान कब और कैसे निर्मित हुआ इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही शाला विकास हेतु स्कूल अहाता(बाउंड्रीवाल) के लिए दस लाख रूपये की घोषणा की।
संस्था प्राचार्य रघुनंदन पटेल के द्वारा रज्जु भैया का धन्यवाद किया गया और बच्चों को अपने राष्ट्रप्रेम के भाव को सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ साझा किये गणतंत्र दिवस एवं संविधान के बारे में जानकारी दी गई। गणतंत्र दिवस की एवं बसंत पंचमी की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में नूरअली,बबलू भैया,शाला विकास समिति के अध्यक्ष बलवान सिंह ठाकुर एवं समस्त सदस्य,पंचायत के सरपंच रेशम लाल मैत्री,उपसरपंच प्रतिनिधि निर्मल सिंह ठाकुर,दुलारसिंह,अदालत लखेश्याम, सोनसाय,डॉ उसत राम, बाबूलाल पटेल, गुणसागर, , युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत सहित समस्त सदस्य,कुशभाटा भूतपूर्व सरपंच जगदीश नायक,खैरा सोसायटी अध्यक्ष डिगेश यादव संस्था के भूतपूर्व शिक्षक के. के. साहू, मेला राम श्रेय,शिक्षक व्ही तांदुलाने, के एस ठाकुर,जे के नायक, के के वर्मा,बी एल सिदार,एल एस भोई,संदीप साहू,के बी नायक,लोचन पटेल,पवन पटेल, इंद्रा पटेल मैडम,टी सी भोई,विनीता नायक मैडम,सुषमा पटेल मैडम, हरीश पारेश्वर,व्ही के नाग, सुखराम बरिहा,मिडिल स्कूल स्टाफ ए के सांड,दीपक नायक,के एस ठाकुर,द्वारिका चौहान,प्रायमरी स्कूल स्टाफ ,यू एस ठाकुर मैडम, मनीराम मैत्री के साथ ही गांव के नागरिक मुख्य रूप से मौजूद रहे। 26 जनवरी को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया एवं अंत में मिष्ठान बाटकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.