साक्षरता विभाग पिथौरा द्वारा विभिन्न स्थानों पर किया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
साक्षरता विभाग विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पिथौरा व चन्द्र पाल डड़सेना शासकीय कला महाविद्यालय पिथौरा द्वारा संयुक्त रूप से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पिथौरा महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इसके अलावा हायर सेकेंडरी स्कूल परधिया सरायपाली व जाडामुडा में भी विकास खंड पिथौरा के साक्षरता टीम के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित कराया गया।
महाविद्यालय में यह कार्यक्रम महाविद्यालय पिथौरा के प्राचार्य डॉ एस एस तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।
यहां अतिथि के रूप में उपस्थित थे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड पिथौरा द्वारिका प्रसाद पटेल, विकासखंड साक्षरता परियोजना अधिकारी एफ ए नंद ,विकासखंड साक्षरता नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता, महाविद्यालय के प्राध्यापक डी एस दीवान, शेखर कानूनगो ,सीमा अग्रवाल व शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भिथीडीह के व्याख्याता लोकनाथ पटेल ।
कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने बारी- बारी से संबोधित किया ,और राष्ट्रीय मतदाता दिवस की वर्तमान उपादेयता पर प्रकाश डाला और कहा की स्वच्छ प्रजातंत्र को बनाए रखने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान हेतु जागृत करना अनिवार्य है । कार्यक्रम के मार्गदर्शक डॉ एस एस तिवारी ने कहा की सफल प्रजातंत्र के उद्देश्यों को हम तभी प्राप्त कर सकते हैं जब हमारे युवा भ्रम यो गलतफहमी में न उलझे और हमारे मतदाताओं को जागृत करें । और उन्हें पोलिंग बूथ तक लाने में सफल हो व अपने विचारों को एक सफल प्रजातंत्र बनाने में दे । उन्होंने आगे कहा विकसित भारत का पहचान जागरूक मतदाता का मतदान।
एनएसएस व महाविद्यालय के बच्चे संकल्पित हो अपने विचारों को रखते हुए एकजुट हुए की सच्ची भारत माता की सेवा हमें करनी है, और हर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जानी है।अन्त में सभा को स्वस्थ व निष्पक्ष मतदान हेतु संकल्प दिलाया गया।
विकासखंड पिथौरा के विभिन्न विद्यालयों जैसे हाई स्कूल जड़मुडा हायर सेकेंडरी स्कूल परधिया सरायपाली मैं भी विकासखंड पिथौरा के साक्षरता टीम नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारिका पटेल भिथीडीह के व्याख्याता लोकनाथ पटेल द्वारा कार्यक्रम करवा कर उन्हें स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान हेतु संकल्प दिलाया गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.