बघमरा के राम जानकी मंदिर मे मनाई भक्त गुहा निषाद राज जयंती भगवान राम माता सीता व लक्ष्मण का स्वरूप बनाकर नाव मे गंगा पार कराया
गुण्डरदेही । सोमवार को नगर के बघमरा में भक्त गुहा निषाद राज जयंती मनाई गई तादुला नदी तट बघमरा में स्थापित श्री राम जानकी मंदिर में विधी विधान से पुजा अर्चना कर भगवान श्री राम व माता सीता एवं श्री लक्ष्मण जी का स्वरूप नाव में बैठकर गंगा पार कराया गया क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद भी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक निषाद ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि गुहा निषाद राज जी भगवान प्रभु श्री रामचंद्र जी के चरण धोकर नाव में बैठाकर गंगा पार कराया निषाद समाज आज उसी का फल स्वरूप गुहा निषाद राज जयंती मनाते आ रहे है मंदिर समिति के अध्यक्ष कलिन्दा ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए ग्राम समाज व क्षेत्रीय निषाद समाज के साथ साथ और भी अन्य समाज के लोगो ने सहयोग राशि एवं निर्माण समाग्री दिए है अध्यक्ष कलिन्दा निषाद ने सभी दानदाताओं को धन्यवाद देते हुए बताया कि मंदिर अभी पूर्ण रूप से निर्माण नहीं हुआ है कुछ निर्माण कार्य बाकी है लेकिन सभी दानदाताओं के सहयोग से जल्द ही पूर्ण हो जाएगा मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग किए दानदाताओं को आमंत्रित कर शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री निषाद ने बताया कि नगर के पार्षद टीकाराम निषाद हरीश निषाद व वार्ड के तोरण सिन्हा के द्वारा हमेशा मंदिर निर्माण मे इनका सहभागिता रहा है जयंती अवसर पर रामायण मंडली ग्राम भरदा खुर्द व ग्राम कांदुल एवं स्थानीय मंडली बघमरा के द्वारा राम कथा का रसपान कराया
*CNI news गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.