पिथोरा_सहायक शिक्षक फेडरेशन /समग्र शिक्षक संघ के बैनर तले पिथौरा ब्लॉक के सभी सहायक शिक्षक आज 09/02/23 को हड़ताल के चतुर्थ दिवस में आंदोलनरत रहे ।
सभा की शुरुआत महिला शिक्षिकाओं
के द्वारा सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुआ, इसके मंच संचालक शिक्षक अनिल पटनायक के द्वारा आज गुरूवार को शिरडी वाले साई बाबा का भजन गा कर किया गया ,तत्त्पश्चात ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल के द्वारा आज के हड़ताल के बारे में योजनाबद्ध तरीके से सभी शिक्षकों को इस आंदोलन में अपना सहयोग प्रदान करने को प्रेरित किया गया,भोजराम साहू जी ने अपनी पीड़ा व्यक्त की, इसके बादब्लॉक उपाध्यक्ष चिंताराम साहू ने गीत के माध्यम से अपनी व्यथा व्यक्त की, जिला पदाधिकारी डोलामणि साहू सर के द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया
जिसने सभी शिक्षक साथियों में ऊर्जा का संचार किया, इसके अलावा दुर्वासा गिरी गोस्वामी, छबिराम बघेल,सत्यानंद प्रधान, के द्वारा ओजपूर्ण वक्तव्य दिया गया ,और इसके बाद महिला मोर्चा से श्रीमती किरण ठाकुर, द्रोपदी दीवान, ज्योति शुक्ला ,रेखा कैवर्त, स्वेता कुमार ,कल्पना चंद्राकर मैडम के द्वारा हड़ताल में आने की विवशता और शासन प्रशासन से शीघ्र ही हमारी मांग पूरी करने के ये अपनी बात रखी ,अंत में ब्लॉक सचिव दिनेश प्रधान ने सभी साथियों का आभार प्रदर्शन किया और इसतरह चतुर्थ दिवस का अंतिम सत्र राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ |



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.