आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी ने6 सूत्रीय मांगो के पूर्ति हेतु अनिश्चित कालीन हड़ताल पर...
जिला मुख्यालय के कालेज मैदान पर धरना प्रदर्शन जारी।
छत्तीसगढ़ की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं साहियकों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है क्योंकि हमारा मानदेय बहुत ही कम है। सरकार ने वादा किया था कि हमारी मांगों को जल्द ही पूरा करेंगे पर अभी तक हमारी मांगों पर बिलकुल ही ध्यान नहीं दिया गया है। इस कारण से हम छत्तीसगढ़ की सभी कार्यकर्ता सहायिका अनिश्चित कालीन आंदोलन करने पर मजबूर है। अनिश्चित कालीन आंदोलन 31/01/2023 से हैं।
हमारी मांगें निम्नलिखित है-
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एंव सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित होने तक कलेक्टर
दर में मानदेय दिया जावे।
00आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एंव सहायिका बहनों के शतप्रतिशत रिक्त पद पर कार्यकर्ताओं कोसुपरवाईजर व सहायकाओं को कार्यकर्ता बनाया जावें।00
. 00आंगनबाड़ी कार्यकताओं को प्रायमरी शिक्षक का दर्जा देवें।00
00 मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आगनबाड़ी करें। 00 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख व सहायिकाओं को 3 लाख रुपये रिटायरमेंट केबाद दिया जावे मासिक पेंसन गेज्युटी दिया जायें
00. पोषण ट्रेकर व अन्य कार्य के लिये जब तक मोबाईल व नेट नहीं तब तक कोई दबाव न देवें। 00
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द सिंगने की रिपोर्ट....


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.