विद्यार्थियों को होने वाले बैंकिंग धोखाधड़ी पर किया गया जागरूक
कसडोल विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित शा.उ.मा.वि. बरपानी के संस्था प्राचार्य रघुनन्दन पटेल के नेतृत्व में विद्यार्थियों में बैंकिंग व वित्तीय संबधी जागरूकता बढ़े इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सांकरा के शाखा प्रबंधक दिलीप साहू के द्वारा 07/02/2023 को बैंकिंग कार्य के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कोई भी 10 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति खाते का संचालन कार्य सकता है उन्होंने विस्तार से बताया कि बैंक अपना कार्य कैसे करता है l
बैंक में किस प्रकार खाता खोला जाता है तथा विभिन्न खातों पर ब्याज किस प्रकार दिया जाता है साथ ही उनके द्वारा बैंक संबंधित होने वाले फ्रॉड ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें। किसी भी व्यक्ति या संस्था को गुप्त पिन न., मोबाईल न., व आधार नम्बर शेयर न करें कोई भी बैंक आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मोबाइल से नहीं मांगता है जरुरत होने पर आप सम्बंधित ब्रांच से संपर्क करें। ऑनलाइन होने वाले फ्राड से जागरूक होने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों ने बैंकिंग संबँधी अपनी जिज्ञासा पूछा जिस पर साहू जी ने विस्तार पूर्वक बताया गया l शाखा प्रबंधक महोदय से जानकारी प्राप्त कर सभी छात्र छात्राएं बहुत ही खुश हुए इस सेमिनार में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी व शिक्षक हिस्सा लिए। विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए प्राचार्य महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.