मोहला में श्रीमद् शिव महापुराण कथा का आयोजन
ग्राम मोहला में समस्त ग्रामवासी मोहला एवम मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के संरक्षण में शिव शंभू उत्सव समिति मोहला के द्वारा महाशिवरात्री के पावन पर्व पर 8 दिवसीय शिव महापुराण कथा का असीम अनुकम्पा प्राप्त हुआ है।
श्रीमद् शिव महापुराण कथा, कथा स्थल मेला ग्राउंड मोहला में 20 फरवरी दिन सोमवार को कलश यात्रा से प्रारंभ होकर 27 फरवरी तक प्रतिदिन समय 01 बजे से 05 बजे तक अनवरत जारी रहेगा। कथावाचक श्री कृष्ण चैतन्य भक्ति संस्थान के विनोद बिहारी गोस्वामी जी होंगे। शिवपुराण के दौरान प्रतिदिन रुद्राभिषेक होगा एवम परायणकर्ता सिरसा से पंडित सागर चौबे जी होंगे।
आयोजक मंडल के अध्यक्ष दिलीप सिगने ने जनसमूह से इस दिव्य कथा के समस्त कार्यक्रमों में पधार कर श्रवण करते हुए पुण्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया है।
शिवमहापुराण कथा के दौरान प्रतिदिन 12.30 से 1.30 तक भंडारा कार्यक्रम एवम प्रतिदिन रात्रि में 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
शिव महापुराण कथा आयोजन के संरक्षक मंडल में नारायण खंडेलवाल, संजय जैन, सरस्वती ठाकुर, रामस्वरूप खंडेलवाल, कन्हैया राजपूत, भूषण प्रसाद तिवारी, अनिल गुप्ता, धनंजय पांडे, उपाध्यक्ष गिरधर प्रसाद तिवारी, सचिव सुरजीत ठाकुर, कोषाध्यक्ष संतोष पांडे हैं।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.