बीपीएल राशन कार्डधारियों को 01 अप्रेल से किया जाएगा फोर्टिफाईड चांवल का वितरण
महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करने के लिए फोर्टिफाईड चांवल अत्यंत उपयोगी
सीएनआई न्यूज़ बालोद बउत्तम साहू
बालोद।खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रचलित बीपीएल श्रेणी के राशन कार्डधारियों 01अप्रेल से फोर्टिफाईड चांवल का वितरण किया जाएगा। जिला खाद्य अधिकारी तुलसी राम ठाकुर ने बताया कि इसके अंतर्गत ऐसे कार्डधारी जो बीपीएल श्रेणी में आते है, वे पोषण युक्त फोर्टिफाईड चांवल अपने समीप के शासकीय उचित मूल्य के दुकान से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 469 शासकीय उचित मूल्य की दुकाने संचालित है। जहां 01 लाख 84 हजार 968 बीपीएल श्रेणी के राशन कार्ड प्रचलित है। जिले के बालोद विकासखण्ड में 28,201 गुरूर विकासखण्ड में 30,297 , गुण्डरदेही विकासखण्ड में 50,337, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में 42,772 एवं डौण्डी विकासखण्ड में 33,361 राशन कार्डधारी फोर्टिफाईड चांवल से लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि महिला एवं बच्चों में कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करने हेतु पोषण युक्त फोर्टिफाईड चांवल बहुत ही उपयोगी है। फोर्टिफाईड चांवल को सामान्य चांवल आटे के साथ आयरन, विटामीन, बी-12 एवं फोलिक एसीड निर्धारित मात्रा में मिलाकर बनाया जाता है। इस फोर्टिफाईड चांवल को सामान्य चांवल में 01 प्रतिशत वितरण कर उपयोग हेतु वितरण की जा रही है। छत्तीसगढ़ में 65 प्रतिशत आबादी का भोजन चांवल है। चांवल में ऊर्जा व पोषक तत्वों का मिश्रण है। जिसे फोर्टिफाईड चांवल को मिलाकर उपयोग किए जाने से कुपोषण एवं एनीमिया को दूर भगाने हेतु बहुत ही कारगर साबित हो रहा है।
श्री ठाकुर ने हितग्राहियों को फोर्टिफाईड चांवल को प्लास्टिक चांवल कहने के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह में नहीं आने को कहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में राज्य के 12 जिलों में फोर्टिफाईड चांवल प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया था। अब इसे 01 अपै्रल से राज्य के सभी 33 जिलों में प्रारंभ की जा रही है। अपै्रल माह में एपीएल कार्डधारी को छोड़कर अन्य राशन कार्डधारी हितग्राही अपने निकट के शासकीय उचित मूल्य के दुकानों से अप्रेल एवं मई दो माह का एक मुश्त चांवल प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अन्य राशन सामग्री शक्कर, नमक एवं केरोसीन पूर्व माह की भांति प्राप्त कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.