मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत 123.50 लाख राशि की प्रशासकीय स्वीकृति
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत मोहला-मानपुर विधानसभा को 123.50 लाख (1 करोड़ 23 लाख 50 हजार) रुपए के निर्माण कार्यों की मिली स्वीकृति
विधायक इंद्रशाह मंडावी के प्रयास से मिली करोड़ों के विकास कार्यों की स्वीकृति, क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत मोहला-मानपुर विधानसभा में 123 लाख रुपए के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। आपकी बताते चले कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के प्रयास से करोड़ों रुपए की कार्यों की स्वीकृति मिली है। ग्रामीणों के मांग अनुरूप विधायक ने विभिन्न कार्यों के लिए लोकहित में स्वीकृति चाही थी जिसके मुहर लग गया है।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत सामुदायिक भवन निर्माण हेतु स्वीकृति मिली है जिसमें प्रति सामुदायिक भवन 6.50 लाख रुपए लागत राशि ग्राम आमाडुला, ततोड़ा, करमरी, दनगढ, मोहला, बोगाटोला, छुहिया, चिहकाटोला, बागदोह, कुल्हारदोह, पुजारीटोला, पाऊरखेड़ा, कोड़ेवाडा, भुर्साटोला, उमरपाल, कुंजामटोला, कट्टापार, अमलीडीह, कुम्हली में सामुदायिक भवन निर्माण होना है।
करोड़ों के विकास कार्यों के सौगात देने पर जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय जैन, महामंत्री राजेंद्र जुरेशिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नोहरु राम कुमेटी, जनपद अध्यक्ष लगनू राम चंद्रवंशी, गमिता लोनहारे, सुरजीत ठाकुर, मीना मांझी, कुमार कोरेटी, जवाहर बोगा, कपिल कोमरे, अग्नू कुमेटी, अजय राजपूत, चेतन साहू, सरस्वती ठाकुर, लता साव, भूषण तिवारी, रामदेव मंडावी, अब्दुल खालिक खान, रशीद खान ने विधायक इंद्रशाह मंडावी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सी एन आई न्यूज़ मोहला से योगेन्द्र सिगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.