विधानसभा प्रवास के दौरान संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया मुलाकात
समिति के द्वारा धान उपार्जन प्रति एकड़ 20 क्विंटल करने पर सीएम का जताया आभार
माननीय मंत्री आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास व स्कूल शिक्षा (छत्तीसगढ़) प्रेम साय सिंह टेकाम से किए मुलाकात
माननीय शिव डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से किया सौजन्य मुलाकात
विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने शुक्रवार को विधानसभा प्रवास रायपुर के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी को बढ़ाने के लिए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया। किसानों के हित में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के ऐतिहासिक फैसला से अब समितियों के जरिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की सीमा को बढ़ाकर सरकार ने 15 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ कर दिया गया है। कांग्रेस सरकार ने सदैव किसान हितैषी योजनाएं बनाई हैं, जिससे प्रदेश के कृषकों में नये उत्साह का संचार हुआ है। खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है। इस अवसर पर विधायक भुनेश्वर बघेल, कुंवर सिंह निषाद, चंद्रदेव राय, तथा बीएसपी विधायक केशव चंद्रा के साथ यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किए।
विधानसभा प्रवास के दौरान विधायक ने माननीय मंत्री आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास व स्कूल शिक्षा (छत्तीसगढ़) प्रेमसाय सिंह टेकाम जी से भी सौजन्य मुलाकात कर उन्हें चौकी विकासखंड के करमतरा में हाई स्कूल लोकार्पण, मोहला विकासखंड के आलकन्हार में हायर सेकंडरी स्कूल लोकार्पण एवं मानपुर विकासखंड के डोकला में हाई स्कूल का लोकार्पण हेतु सादर आमंत्रित किया जिस पर मंत्री जी ने हामी भरते हुए 07 अप्रैल 2023 (प्रस्तावित) कार्यक्रम तय किया है।
विधायक ने माननीय शिव डहरिया जी मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से सौजन्य मुलाकात कर नगर पंचायत चौकी के विभिन्न समस्या पर चर्चा-परिचर्चा किया तथा मंत्री से चौकी नगर के चहुंमुखी विकास हेतु सकारात्मक बातचीत किया।
सी एन आई न्यूज़ मोहला से योगेन्द्र सिगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.