मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत 34 जोड़ो की हुई शादी.....
नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण हुए शामिल.दिया आशीर्वाद
रतनपुर से ताहिर अली रिपोर्ट
रतनपुर......महामाया भागवत मंच में 31 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया,,, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत 34जोड़ो की शादी कराई गई, इस कार्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, के साथ जनप्रतिनिधियों ने विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दीऐ,,
कोटा विकास खंड के 30 जोड़े वह तखतपुर क्षेत्र से 4जोड़ें इस तरह से कुल 34 जोड़ों ने मंगल परिणय सूत्र में बंधेऔर सभी युवक युवती ने नव जीवन में प्रवेश किये,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महामाया भागवत मंच में मंत्रोउच्चारण के साथ में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया,
, इस आयोजन में शामिल हुए वर वधु ने शासन की योजना की तारीफ की और कहा कि उनके पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है और शादी के लिए खर्च कर पाना मुश्किल था, लेकिन शासन द्वारा आयोजित कन्या विवाह योजना में शादी करने का मौका मिला जहाँ पुरा शासन प्रशासन शादी में उपस्थित रहे और उन्हें शासन से 25 हजार रूपये का उपहार भी मिला, शासन की इस योजना से नव दंपत्ति खुश नारज आए,, ,
परियोजना अधिकारी कोटा सुरुचि श्याम ने बताया कि शासन ने गरीब जरूरत मंद लोगो के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन कर सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रही है आगामी समय में सामूहिक विवाह करने वाले जोड़ो को शासन 25 हजार रूपये से बढ़ा कर 50हजार रूपये की मदद करेंगी,
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या दान योजना के तहत हुए शादी में जात पात, ऊंच नीच की भावना से दूर हिन्दू रीती रीवाज से सात फेरा लगवा कर शादी संपन्न कराया गया,और सभी जोड़ो को प्रमाण पत्र के साथ 2000 का लिफाफा, आशीर्वाद के रूप में दैनिक जीवन के सामाग्री वितरण किया गया,,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.