रमजान शरीफ का मुबारक महीना प्रारंभ आज पहले रोजे खोले गए 6:00 बजे के 18 मिनट में
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर.....रमजान शरीफ का मुबारक महीना आज से प्रारंभ हो गया है यह महीना मुसलमानों के लिए पवित्र महीना होता है इस महीने में 30 दिन रोजा रखा जाता है 30 दिन रोजा रखने के बाद ईद का त्यौहार आता है बताया जाता है कि रमजान शरीफ के महीने में सभी मुसलमान इबादत में लग जाते हैं यही वह पवित्र महीना है जिसमें अल्लाह अपने रहमतों की बारिश करते रहता है और इस महीने में जो भी नेक काम किया जाता है उसका सवाब 70 गुना मिलता है सुबह सेहरी करने के बाद शाम को इफ्तार किया जाता है रमजान शरीफ का यह मुबारक महीना दान, दया ,धरम का महीना है इस महीने में दान देने का भी रिवाज है,इस बार नवरात्रि और रमजान दोनों साथ-साथ पढ़ रहे हैं नवरात्रि में हिंदू भाई व्रत रखते हैं वही मुस्लिम भाई रमजान में रोजे रखते हैं रात में जसगीत होता है तो मुस्लिम भाई तरावीह की नमाज पढ़ते हैं, इस तरह यह महीना पुरे तरीके से धार्मिक त्याग तपस्या का महीना कहा जा सकता है इस पाक महीने में सभी जनमानस पूजा और इबादत में मशगूल रहते हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.