मध्यप्रदेश सिवनी सी. एन. आई. न्यूज
आज दिनांक 23 मार्च को हुई बैठक राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की राष्ट्रीय उप कार्यालय जिला शिवनी में सम्पन्न
राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महिला उत्पीड़न बाल अधिकार पर मीडिया से संवाद स्थापित किया गय।
श्रीमती मंजू धुर्वे एवं [उसकी मां सुकवति निवासी सारसडोल सिवनी ] पति रामलाल धुर्वे निवासी मुड़िया खेड़ा पुलिस थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा ,वर्तमान रह वास ( मायके) ग्राम सारस डोल पुलिस थाना लखन वाड़ा जिला सिवनी । सिवनी कार्यालय मानव अधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत में उपस्थित हुई ,उनकी काउंसिल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश चौरसिया द्वारा की गई , श्रीमती मंजू धुर्वे कि काउंसिल समय राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन के आदरणीय वरिष्ठ मध्य प्रदेश संरक्षक एवं प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री डॉ मनोज कुमार बात्री ,जिला मीडिया अध्यक्ष छब्बीलाल कमलेशिया , डॉक्टर सुनील राव जिला कार्यकारिणी प्रमुख सदस्य महेंद्र कुमार कटरे ,आदि की उपस्थिति में टीम के द्वारा संपूर्ण मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीमती मंजू धुर्वे को मायके से ससुराल जाने की सलाह दी गई। साथ ही यह समझाई स दी गई कि मायके से ससुराल जाने की सूचना संबंधित थाना लखन वाड़ा जिला शिवनी में दी जाए । आपके साथ जितने भी लोग जा रहे हैं यह जानकारी थाने में उपलब्ध करा कर ही आप ससुराल जावे वहां किसी प्रकार का बर्ताव आपके साथ होता है तो तुरंत ही पुलिस थाना लखन वाडा को सूचित करें ।
साथ ही रोड सेफ्टी सुरक्षित ,जीवन को लेकर मीडिया के साथ संवाद स्थापित किया गया । जिसमें संगठन को जिला शिवनी मीडिया ने सहयोग देने का उत्साहवर्धन वचन दिया ।मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुबे रेवांचल समाचार पत्र पत्रकार नरेंद्र सोनी पत्रकार जय कुमार डेहरिया कमलेश अहिरवार आदि लोगों ने संस्था में उत्साह वर्धक वचन दिया है बैठक में निम्न जिले की निम्न मीडिया कर्मी एवं संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
संस्था द्वारा हमारा अभियान राष्ट्र निर्माण आदरणीय सुभाष चंद्र बोस राजगुरु सरदार भगत सिंह वीरों की कुर्बानी को शहादत दिवस पर वीरों के चरणों में नमन करते हुए शहीद दिवस मनाया गया।
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.