कमलनाथ के 'गढ़' छिंदवाड़ा में कल गरजेंगे अमित शाह करेंगे बड़ी सभा को संबोधित
शिवनी/छिंदवाड़ा 24 मार्च 2023 - मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं। दिग्गज नेता भी चुनावी मोड में आ गए हैं,और जगह-जगह जाकर जनता से मिल रहे हैं। इसके साथ ही अपनी अपनी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। इसी कड़ी में देश के केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह 25 मार्च दिन शनिवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। जहां अमित शाह शिवनी के पड़ोसी जिला एवम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा आएंगे और एक बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे। फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह को प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री का हेलिकॉप्टर एसएएफ ग्राउंड में उतरेगा। गृह मंत्री के दौरे से पूर्व छिंदवाड़ा में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। जिसमें 2000 पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात हैं और कई अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी की सभा में जिले और आस पास के जिलों से एक लाख से अधिक लोगों के आने की सम्भावना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा आँचलकुंड पहुँचेगे, यहाँ पूजा-अर्चना के बाद हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा आएंगे। वे पुलिस ग्राउंड में सभा के बाद भाजपा कार्यालय भी जाएंगे। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद श्री शाह हेलीकॉप्टर से नागपुर रवाना होंगे। *आदिवासी वोटरों पर होगा ध्यान*- केंद्रीय गृहमंत्री 25 मार्च को जब छिंदवाड़ा आएंगे तो उनका पूरा ध्यान आदिवासी वोट बैंक पर होगा। वे छिंदवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउंड में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए वनवासी समाज को आने का न्योता भी दिया गया है। छिंदवाड़ा जिले में आदिवासी वोटों को साधने के लिए पार्टी लगातार काम कर रही है।अमित शाह भी अपनी सभा में आदिवासी वोटरों पर फोकस कर उन्हें साधने के लिए बात करेंगे। पार्टी ज्यादा से ज्यादा आदिवासियों को सभा स्थल पर लाने की तैयारी कर रही है। *छिंदवाड़ा जिले में खिलेगा कमल* - प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में पार्टी का जनाधार बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए अमित शाह एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।आने वाले विधानसभा चुनाव में जिले की सभी 7 विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट पर भाजपा चुनाव में जीत हासिल कर सके इसके लिए पार्टी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में इस बार छिंदवाड़ा में बहुमत से भाजपा जीतेगी। ब्यूरो रिपोर्ट - छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.