ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगहना ने सरकार की जनल्याणकारी योजनाओं एवं भरोसा सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु आहूत की बैठक
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर....छत्तीसगढ़ शासन की अनेंको जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने एवं उसका उचित लाभ लोगो को दिलाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर(ग्रामीण) के अध्यक्ष विजय केशरवानी जी निर्देशानुसार विश्राम गृह बेलगहना में बैठक आहूत की गई, जिसमें हाथ जोड़ो यात्रा के जरिये शासन की समस्त योजनाओ को हर घर हर जन तक पहुचाने एवं कल होने वाले भरोसा सम्मेलन सम्मिलित होने हेतु आज ब्लॉक पदाधिकारियों,बूथ अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष की प्रमुखता से बैठक ली गई, बैठक में प्रमुखता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया, सरगाँव में आयोजित हो रहे भूपेश है तो भरोसा है (भरोसा सम्मेलन) में कल प्रदेश के मुखिया से लेकर समस्त मंत्री मंडल, विधायकगण,ज़िलाध्यक्ष गण, ब्लॉक अध्यक्षगण सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्तिथ रहेंगे जिसमे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजना का उद्घाटन भी किया जाना है, हाथ जोड़ो यात्रा पर प्रमुखता से जोर देते हुए उपस्तिथ समस्त जन को ज्यादा ज्यादा से लोगो को अपने साथ जुटाते हुए एवं भूपेश बघेल जी की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को जन मानस तक पहुंचाने हेतु जोर दिया गया, जिसमे कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया गंधर्व,जिला महामंत्री गणेश कश्यप,जिलासचिव रामचंद्र गंधर्व,मनोज बाजपेयी,मुरारीलाल शर्मा,मूरितराम मशराम,अश्वनी उद्देश्य,आशीष अग्रवाल,संजय जायसवाल,विजय कोल,दीपक श्रीवास,आशीष मिश्रा,दिनेश घाटगे,हेमंत केवर्त,घनश्याम ध्रुव,लक्ष्मण सिंह,अमृतराम,किशुन सिंह,संदीप प्रजापति,उमेन्द्र शर्मा,गोरेलाल उद्देश्य,कन्हैया यादव,दिनेश ध्रुव,सुखनाथ पोर्टे,नान्ही विश्वकर्मा,हुकुम पोर्टे,रविराज रजक,सहित अन्य उपस्तिथ रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.