रिगरिगा और सेमरी की टीम जीत दर्ज कर पहुँचा अगले दौर में
रायपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.....राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा व समस्त ग्राम पंचायतवासी नगपुरा नगोई की सयुंक्त मेजबानी में सिद्ध बाबा पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन नगपुरा में किया जा रहा है जिसमे सेमरी और रिगरिगा कि टीम ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया है इस संबंध में जानकारी देते हुए चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा जीवन मिश्रा ने बताया कि विधानसभा अंतर्गत आने वाले बेलगहना जोन के समस्त 32 पंचायतों के मध्य पंचायत स्तरीय सिद्ध बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नगपुरा खेल मैदान में किया जा रहा है शुक्रवार को पहला मैच सेमरी और नगोई बी टीम के बीच खेला गया जिसमें नगोई ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 6 ओवर में 32 रन बनाए जीत के लिए मील 33 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुवे 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया गया इस मैच के मैन ऑफ द मैच लखन पैकरा रहे जिसमे नगोई सरपंच अजय पैकरा ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया दूसरा मैच बहेरमुडा विरुद्ध रिगरिगा के मध्य खेला गया जिसमें रिगरिगा ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 61 रन बनाए वही बहेरमुडा की टीम 31 रन बनाकर आल आउट हो गया इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अनूप पैकरा , पंच राम भानु , विमल दास मानिकपुरी,मनराखन दास , किरण दास, मनोज नेटी, लाला राम आदि जुटे हुवे है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.