सेमरदर्री कन्या छात्रावास में पानी का अभाव बोरवेल का मोटर खराब होने से छात्राएं बाहर से पानी लाने को मजबूर...
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही,कन्या छात्रावास सेमरदर्री में पिछले 2 महीने से पेयजल की समस्या बना हुआ है,छात्रावास में बालिकाएं अध्ययनरत हैं,उन्हें पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है छात्राओं नहीं बताया कि छात्रावास परिसर में बोरवेल तो है लेकिन कुछ कारण वश पानी नहीं आ रहा है उन्होंने बताया कि परिषद के बाहर एक सार्वजनिक हैंडपंप है जहां गांव वालों का भीड़ होने के कारण बहुत समय बाद पानी के लिए नंबर आता है।छात्राओं का अधिकांश वक्त पानी भरने में ही गुजर जाता है जिससे उनका पढ़ाई प्रभावित हो रहा है।छात्राएं नहाने के लिए बाहर में लगे हैंड पंप से पानी लाकर या वही जाकर नहाने को मजबूर हैं केंद्र वा राज्य सरकार जहां आनेक योजनाओं में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है,
वही जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रहा है गांव के ही समाज सेवक प्रताप भानु ने बताया कि छात्रावास की बालिकाएं पानी की दिक्कत से जूझ रही है जिससे उनका पढ़ाई भी प्रभावित हो रहा है हुए बाहर जाकर नहाने को मजबूर है यह बहुत बड़ी समस्या है,
उन्होंने कहा कि यह एक चिंता का विषय है जिसे लेकर मैं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मिलकर शीघ्र ही निराकरण करवाने की बात कही गई जिससे छात्राओं को समस्याओं से निजात मिल सके।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.