डोंगरगांव विधानसभा ग्राम केसला में एक दिवसीय सद्गुरु कबीर दिव्य सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया।
जिसका मुख्य प्रवक्ता लहर तारा धाम खरसीया गद्दी धर्माधिकारी
पंथश्री सुधाकर साहेब शास्त्री जी व साथ आए संत मंडली
सर्व प्रथम साहेब जी के अगुवाई में भव्य कलस शोभायात्रा निकाले गये जो मुख्य गलियों से भ्रमण करते हुए सत्संग स्थल पहुंचे
साहेब जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तद्पश्चात
साहेब जी व साथ आए संत मंडली एवं संत महंतो का स्वागत सर्व प्रथम आयोजन कर्ता यादराम साहू व उनके सभी परिवार एवं भक्त श्री जीवराखन साहू जी, पारख, डामन, माधो, चिन्तु, कुमार, बसंत, लच्छु जी सहित आए हुए भक्त हंसजनो के द्वारा स्वागत स्वरूप हारफुल पुष्प भेट कर आशिर्वाद प्राप्त किए साथ ही मुझे भी साहेब जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला
साहेब जी ने अपनी दिव्य ज्ञान सत्संग प्रवचन के माध्यम से भक्तों को सत्संग सुनने की कला पर प्रकाश डाला और कहा कि सुनने ही मात्र से जीवन की मुक्ति है
इस अवसर पर सत्संग प्रवचन सुनने के लिए प्रमुख रूप से गांव के माताएं एवं बुजुर्ग सभी गण उपस्थित रहे प्रमुख ग्रुप से कुम्भ दास जोशी जी, महेश साहू, टीमन साहू जी, भागवत साहू, विश्राम जी, तारण व ग्रामीण जन एवं बाहर से आए भक्त श्रद्धालु जन महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर सत्संग प्रवचन का लाभ उठाएं गया।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.