नवमी के दिन सवा चार किलो सोने का मां महामाया किया गया राजसी श्रृंगार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर – नवरात्र की नवमी पर गुरुवार को
रतनपुर माँ महामाया मंदिर में माँ महामाया का राजसी श्रृंगार किया गया।नवरात्र की नवमी तिथि पर गुरुवार को सुबह 5 बजके 30 मिनट में राजसी श्रृंगार के बाद मंदिर का पट खोला गया प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र की नवमी तिथि को माँ महामाया देवी की रानीहार, कंठ हार, मोहर हार, ढार,चंद्रहार, पटिया समेत 9 प्रकार के हार,करधन,नथ धारण कराया गया। राजसी श्रृंगार के बाद मां महामाया की महाआरती हुआ पूजा अर्चना के बाद मां को राजश्री नैवेद्य समर्पित किया गया मंदिर ट्रस्ट केउपाध्यक्ष संतीश शर्मा ने बताया कि आज सुबह शतचंडी यज्ञ का पूर्ण आहुति की जाएगी उसके बाद आज दोपहर मंदिरपरिसर में कन्या भोज व ब्राम्हण भोज का आयोजन के साथ मंदिर के पुरोहितों समेत ब्राम्हणों को भोज कराया जाएगा साथ ही ज्योति कलश रक्षकों को भोज कराकर उन्हें वस्त्र और दक्षिणा प्रदान की जाएगी कन्या, ब्राम्हण भोज के बाद दोपहर पूजन सामग्री के साथ पुजारी सभी ज्योति कलश कक्ष में प्रज्जवलित मनोकामना ज्योति कलश की पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चार के साथ ज्योति विसर्जितकी जाएगी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.