NSUI अध्यक्ष वारासिवनी- नरेंद्र शरणागत के नेतृत्व में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय जाकर छात्रों ने सौपा ज्ञापन
वारासिवनी , बालाघाट, मध्यप्रदेश । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन वारासिवनी महाविद्यालय के अध्यक्ष नरेंद्र शरणागत के नेतृत्व में दिनांक 29/03/2023 को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय जाकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में मुख्य रूप से शासकीय शंकर शाव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में बीएससी बायोलाजी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम में अधिक लोगो को फैल व atkt आने के विरोध में हमने विश्वविद्यालय आकर ज्ञापन सौंपा है ।
आगे nsui अध्यक्ष नरेंद्र शरणागत द्वारा जानकारी दी गई कि हमने कुलसचिव के नाम से ज्ञापन दिया है, हमने परीक्षा नियंत्रक धनराम उइके को ज्ञापन सौंपा है । परीक्षा नियंत्रक द्वारा आश्वस्त किया गया है अगर कोई त्रुटि विश्विद्यालय द्वारा होगी तो उसमें सुधार जरूर किया जाएगा । आगे नरेंद्र शरणागत द्वारा बताया गया है कि अगर परीक्षा परिणाम में सुधार व संशोधन नही होता है तो NSUI द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमे परीक्षा नियंत्रक द्वारा बोला गया है कि हम अपने स्तर से पूरी कोशिश करेंगे छात्रहित में जो संभव हो ।
आगे छात्र बादल बंसोड़ ने कहा की छात्रों को हम उनकी शिकायत का निराकरण करने महाविद्यालय हम से लेकर आये है । जिसमे प्रमुख रूप से हम परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों को लेकर आये थे व परीक्षा नियंत्रक द्वारा कहा गया कि हम जो नियम अनुसार गलती होगी उसे सुधारेंगे
यही छात्र बादल बंसोड़ , सुशील चौरे, माधुरी नेवारे,तृप्ति नगपुरे , प्रीति नगपुरे , सिमा नगपुरे , स्वाति कटरे, रुपाली पटले, नेहा पटले , काजल पटले , साक्षी गोटेकर , वंदना कोकोड़े , शिल्पा कूमले, उर्वशी डोंगरे , लीना लिल्हारे, काजल ठाकरे , आरती बिसेन , नेहा चौहान , रितु दहाते , दीपशिखा बिसेन , रेशमा तुमसरे ,सुहानी पटले , अंशु नकाशे , आँचल कटरे , आरती पटले , पीयूष दूर्वे आदि छात्र छात्राये मौजूद रहे
आदि महाविद्यालय से विश्वविद्यालय आये है जिन्होंने ज्ञापन देते हुए अपनी मांगे रजिस्ट्रार के सामने रखी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.