पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी ने खैरागढ़ में जनहित के मुद्दों को लेकर कलेक्टर से की मांग
रिपोर्टर - सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
लोकेशन - खैरागढ़।
नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के मुख्यालय खैरागढ़ में जनहित के मुद्दों को लेकर जनता कांग्रेस जे के पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी ने कलेक्टर से मुलाकात करके जनहित के लिए विभिन्न मांगे रखी। पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि खैरागढ़ में जल्द ही जिला चिकित्सालय खुले तथा स्वास्थ्य से संबंधित सारी सुविधाएं भी वहां मौजूद हो। इसके अलावा उन्होंने खैरागढ़ में नवीन विश्वविद्यालय स्व देवव्रत सिंह के नाम पर खोले जाने तथा बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को लेकर भारी वाहनों को शहर के अंदर आने से रोकने की मांग करते हुए कहा कि भारी वाहनों को बायपास से होकर गुजरना चाहिए।
खैरागढ़ चुनाव में जनता कांग्रेस जे के विधानसभा प्रत्याशी रहे नरेंद्र सोनी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए खैरागढ़ में जनहित के मुद्दों पर विभिन्न मांग की। जिसमें खैरागढ़ में सर्व सुविधायुक्त जिला चिकित्सालय के अलावा खैरागढ़ में स्व देवव्रत सिंह के नाम पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम के माध्यम से कौशल आधारित विश्वविद्यालय की स्थापना करने तथा भारी वाहनों का आवागमन बायपास से कराये जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि नवीन जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई को जिले के रुप में जो सौगात मिली है उसमें स्व देवव्रत सिंह का लंबा संघर्ष और बड़ा योगदान है। उन्होंने नवगठित जिला केसीजी के विकास के लिए औद्योगिक क्षेत्र और फिल्म उद्योग विकास के लिए जिला केसीजी में 2000 एकड़ भूमि को आरक्षित करने की मांग भी रखी। जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके स्थानीय स्तर पर ही लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके और किसी को भी रोजगार के लिए बाहर जाना ना पड़े
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.