महामाया संंत यात्रा का गांधीनगर वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्रीमती नीतू सिंह और मातृशक्ति द्वारा हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर....महामाया संंत यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत रतनपुर मे किया गया छत्तीसगढ़ के चार प्रमुख तीर्थ स्थलो से 18 फरवरी महाशिवरात्रि से 19 मार्च तक आयोजित इस संत यात्रा का आगमन आज रतनपुर मे हुआ जहा पर हेलीपेड के पास स्वागत समारोह का आयोजन किया गया तत्पश्चात संत यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली.जहां प्रत्येक चौक चौराहे पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर साधुसंतो की आरती उतार कर उनका आशीर्वाद लिया।संतयात्रा के गांधीनगर पहुचने पर वार्ड क्रं 2की पार्षद श्रीमती नीतू निरंंजन सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व मे सैकड़ो महिलाओं ने संतसमाज का स्वागत किया सड़क के द़ोनो किनारे सर पर मंगल कलश लेकर कतारबद्ध खड़ी मातृशक्तियो ने साधुसंतो पर पुष्प वर्षा किया और संतसमाज का आशीर्वाद लिया।स्वागत करने वाले में मुख्य रूप से नीलू मानिकपुरी,सरस्वती पटेल ,शिवानी सोनी,विद्या राजपूत,सुषमा राजपूत,उषा चौहान,इंदु यादव,माधवी छतरी,संतोषी निर्मलकर,पूर्णिमा वैष्णो,रीता सिंह,अलका सिंह,आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.