हिंन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर धर्म नगरी डोगरगढ़ में सनातन जागृति सेवा संस्थान द्वारा भव्य शोभा रैली का आयोजन किया गया
डोंगरगढ़ _हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर धर्मनगरी डोंगरगढ़ में सनातन जागृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रीराम दरबार के अलावा झाँकी में वानरसेना एवं महाकाली के द्वारा रक्तबीज का वध मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा महावीर मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्रीराम मंदिर जयस्तंभ चौंक में संपन्न हुई जहाँ शक्ति वाहिनी की माता-बहनों द्वारा महाआरती की गई तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस शोभायात्रा में नगर के सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा विभिन्न चौंक चौराहों में जलपान की व्यवस्था की गई थी। नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से पधारे सभी गणमान्य नागरिकों ने भी शोभायात्रा में सम्मिलित होकर हिन्दू एकता का परिचय दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, प्रकाश यादव, विश्वनाथ यादव, भाजपा के नेता हरविंदर सिंह मंगे, अनिल पांडेय, श्री हनुमान भक्त युवा समिति के हनी गुप्ता, शक्ति वाहिनी की श्रीमती ज्योति बड़वाईक, श्री मारूति नंदन भक्त समिति के अभिषेक साहू, के साथ ही सनातन जागृति सेवा संस्थान के सभी सदस्य जिनमें विमल अग्रवाल, बालमुकुंद तराने, सुब्रतो राय,संजय जंघेल, लाखन सिंह कुशवाहा, मधुसूदन अग्रवाल, दीपेन्द्र गोमास्ता, चांद महानंद , दिलीप सेन, हेमन यादव, हेमंत मंडावी, मुकेश साहू , जितेंद्र राजपूत, राजेश हीरवानी, राजवीर कोचे, गितेश मालेकर, विकास महोबिया, दुर्गेश साहू, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, आकाश मरकाम, अरविंद नेताम, करण जांबुलकर, कमल साहू, सुमित श्रीवास्तव, महेन्द्र राजपूत, सरोज सिंह, प्रवीण मलगान, रमना मूर्ति, भावेश तराने, ओमप्रकाश अग्रवाल, सतीश राजन, बंटी चूटे, चंद्रशेखर शुक्ला इत्यादि सम्मिलित हुए।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.