वानंचल को भगवामय करने की तैयारी, हिन्दू नववर्ष उत्सव मनाने हुई बैठक
साल्हेवारा/ पैलीमेटा। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वानंचल क्षेत्र पैलीमेटा मे हिन्दू नववर्ष का उत्सव मनाया जाएगा। 22 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एकम को हिन्दू नववर्ष है, लगातार पिछले 4 वर्षो से वानंचल क्षेत्र मे हिन्दू नववर्ष मनाया जा रहा है। जिसकी तैयारी एवं रुपरेखा तैयार करने के लिए पैलिमेटा क्षेत्र के युवाओं द्वारा माँ अन्नपूर्णा मंदिर मे बैठक लिया गया, और पुरे कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। जिसमें 22 मार्च को सुबह 7 बजे श्रीराम जी का रथ लेकर विशाल बाईक रैली पैलिमेटा से निकाली जाएगी और यह रैली पैलिमेटा से प्रारम्भ हो कर जंगलपुर, अचानकपुर, चुचरुँगपुर, ठाकुरटोला(पुराना), भण्डारपुर, जुझारा, गर्रा, ठाकुरटोला (जमींदारी), सिंगारपुर भदेरा, लमरा, मानपुर, मोहगांव होते पैलिमेटा मे समापन होगी। उसके बाद सुबह 11 बजे महिला शक्तियों के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। उक्त बैठक मे आयोजन समिति के राजू जंघेल, रामेश्वर यादव, अनुज साहू, योगेंद्र ठाकुर, कन्हैया साहू, उपेंद्र ठाकुर, अगनू यादव, भुनेश्वर सेन, बोधन जंघेल, गौतरिहा साहू, मुकेश कुम्भकार, जयप्रकाश मशखरे, सुरेश पटेल, चुरामन जंघेल, हरेश्वर जंघेल, पंकज मशखरे, यशवंत साहू, प्रदीप साहू, दलिम मेरावी, कामराज जंघेल, पं. तुलेश्वर प्रसाद दुबे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने 22 मार्च के हिन्दू नववर्ष उत्सव मे क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमियों को बड़ी संख्या मे शामिल होने अपील की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.