वसूली अभियान के तहत दो माह में दो करोड़ डायवर्सन राशि की वसूली।
राजनांदगांव--अभियान के तहत दो माह में वसूल डाले दो करोड़ डायवर्सन की राशि
कलेक्टर डोमन सिंह के राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के तहत राजनांदगांव तहसील अंतर्गत लंबित डायवर्सन राशि 5 करोड़ 11 लाख की वसूली हेतु तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने लगातार वसूली अभियान छेड़ रखा है। पहले चरण में डायवर्सन के बड़े बकायादारों को लक्ष्य करते हुए मांग पत्र जारी कर dor too dor राजस्व अमले को भेजकर बकाया राशि जमा करने अभियान दस्तक दे रहे है। माह फरवरी और माह मार्च में ही 150 बकायादारों से 2 करोड़ डायवर्सन की राशि वसूल डाले। तहसीलदार ने बताया की डायवर्सन वसूली की कार्यवाही अभी लगातार जारी रहेगा। सभी बकायादारों को इसी माह में राशि शासकीय खजाने में दाखिल करने आदिशित किया जा रहा है। राशि जमा नही किए जाने की दशा में चल अथवा अचल संपत्ति की कुर्की कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.