डोंगरगांव विधानसभा ग्राम आसरा में रेत तस्कर भाग खड़े हुए मीडिया को देखकर
राजनांदगांव जिला डोंगरगांव विकासखंड ग्राम आसरा अडाम धड़ाके से निकाला जा रहा था नदी से रेत निकाल रहे थे अचानक मीडिया पहुंचने पर अचानक भाग खड़े हुए ट्रैक्टर सहित जो लगभग दो से तीन ट्रैक्टर लगी हुई थी रेत माफिया के द्वारा अवैध तरीके से नदी से रेत निकाल रहे थे अचानक पहुंचने पर ट्रैक्टर पर रेत से भरी गाड़ी खाली करके भाग खड़े हुए
लगातार डोंगरगांव क्षेत्र में धडाके से रेत का कारोबार धड़ाके से चल रहा है मीडिया के द्वारा ट्रैक्टर चालक को रुकवाने की कोशिश किया गया लेकिन ट्रैक्टर नहीं रुका तेज रफ्तार से आगे भाग खड़ा हुआ अगर कुछ भी दुर्घटना समय पर हो जाती तो उसकी जवाबदारी किसे लेना पड़ता कई ड्राइवर नशे के हालत में रहते हैं लेकिन बात यहां खतम नहीं हुई है रेत माफियाओं का संगठित ग्रुप बना हुआ है और उन लोग के द्वारा लगातार नदी नाले से अवैध तरीके से रेत चोरी करते आ रहे हैं मीडिया अपनी जान जुखाम में डालकर कवरेज करने के लिए जाते हैं लेकिन रेत माफियाओं के द्वारा मीडिया वालों से दूर व्यवहार भी किया जाता है इसीलिए इन लोगों का हौसला दिन के दिन बढ़ती जा रहा है ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। माइनिंग इंस्पेक्टर को सूचना करने पर भी मौके पर नहीं पहुंचते कई राजनेताओं के संरक्षण में या फिर गांव के सरपंचों के द्वारा मिलीभगत से चल रहा है रेत का काला बाजारी।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.