डोंगरगांव विधानसभा ग्राम केसला में आंगन महिला ग्राम संगठन व महिला समूह के द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस वार्षिक
अधिवेशन आमसभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर राज्य गीत व स्वागत गीत से कार्यक्रम शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि - जयश्री साहू जी (समाज सेवी) विधायक धर्म पत्नी अध्यक्षता - चेतन साहू जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी डोगरगांव विशेष अतिथि - मीनाक्षी देश. सद. ज. पं. डो., पुनिता जोशी जी पूर्व जनपद सदस्य डोगरगांव, नासिक ग्राम अध्यक्ष, मुलचंद उपसरपंच, सत्यभामा, संतोषी जोशी, गायत्री, चंद्रीका पंचगण उपस्थित थे
आयोजन कर्ता आंगन महिला व महिला समूह के अध्यक्ष व सहयोगी लता साहू,मीनांक्षी, रानू, नेमिन, तारा, गीतेश्वरी, कुमारी, पुर्णिमा, त्रिवेणी, तानिया के द्वारा अतिथियों का स्वागत तीलक हार श्रीफल साल प्रतीक चिन्ह भेट कर किया गया
मुख्य अतिथि - जयश्री साहू ने कहा कि महिला समूह के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन रहे है साथ ही मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी के द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई
महिला समूह के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह व श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, अन्न प्रहसन, सुपोसिश आहार दिया गया प्रा. शाला के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये इस अवसर पर - कुम्भ दास जोशी जी, बसंत, ईवन, चुम्मन साहू जी, हेमन्त, महेश, वामन साहू आ. बाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन प्रा. शाला के शिक्षिका प्रधान पाठक स्वाति गंधर्व जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन महिलाओं की उपस्थिति रही
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.