केकराभाठ में पांच दिवसीय योग शिविर।
जांजगीर। जैजेपुर आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अकलसरा - जैजेपुर द्वारा ग्राम केकराभाठ में 10 मार्च से 14 मार्च तक में पांच दिवसीय योग शिविर लगाया जा रहा है. छ. ग. शासन के आदेशअनुसार एव जिला आयुर्वेद अधिकारी जांजगीर - चांपा डा - प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में शिविर लगाया जा रहा हैं. प्रथम दिवस अथिति के रूप में गांव के सरपंच - रमाकांत चंद्रा. उपसरपंच संतोष भैना पंच - छोटे लाल कोसले. मारकंडे चंद्रा. परमेश्वर चंद्रा. खगेश्वर चंद्रा. बालकराम भैना. विशाल भैना. राजेंद्र चंद्रा. लखन चंद्रा. किशुन भैना. ग्रामवासी - संजू चंद्रा. शेखर चंद्रा. निरेश मानिकपुरी. कोमल चंद्रा ( अध्यक्ष पूर्व पानी पंचायत) फार्मासिस्ट दिलीप कुमार प्रजापति मौजूद रहे| योग सत्र के प्रथम दिवस पर भगवान धन्वंतरि पूजन कर उद्घाटन किया गया और समस्त ग्रामवासी योगा अभ्यास कर स्वस्थ के प्रति अपना परिचय दिया एव बड़ी संख्या में योग सूर्य नमस्कार आसान इत्यादि को सिखाया गया आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अकलसरा विकासखंड जैजेपुर जांजगीर चांपा/सक्ती द्वारा अधिकृत योग प्रशिक्षक - अमित कुमार केंवट द्वारा योगा अभ्यास कराया जा रहा हैं. यह पांच दिवसीय योग शिविर डा - अनिल त्रिपाठी शासकीय औषधालय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अकलसरा पूर्ण निर्देशन में किया जा रहा हैं. योग के प्रति लोगो में उत्साह देखा जा रहा हैं


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.