अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - विगत पांच महीनों से रात्रि में घर के बाहर रखी मोटरसायकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जिला संगठित मोटरसायकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में जांजगीर चांपा जिला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। गिरोह के सदस्य रात्रि में पेण्ड्रा से एक मोटरसायकिल में तीन सवारी निकलते थे और दो - तीन स्थानों में चोरी करते थे। इस गिरोह से 36 मोटरसायकिल कुल कीमती 17 लाख 40 हजार रूपये कुल कीमती मोटरसायकिल एवं कम्प्यूटर , प्रिंटर , लैपटाप और मोबाइल जप्त किया गया है। ये गिरोह चोरी करके मोटरसायकिल को सुने पेट्रोल पंप एवं रेल्वे स्टेशन में रखते थे और उसे दो - तीन दिन बाद लेकर जाते थे। गिरोह के सदस्यों के पास 35 अलग - अलग मोटरसायकिल की चाबी मिली है , जिसका प्रयोग करके वे चोरी की घटना को अंजाम देते थे। प्रत्येक गाड़ी का फर्जी दस्तावेज तैयार कर गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही क्षेत्र में बेचते थे। जिला पुलिस ने मोटरसायकिल चोरी करने वाले चार एवं उसे खपाने वाले पांच सहित कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस मोटरसायकिल चोरी की गिरोह का पर्दाफाश करने वाले पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल ने इस मामले का खुलासा करते हुये बताया गत 23 मार्च को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चांपा शहर में कुछ संदिग्ध व्यक्ति मोटरसायकिल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। जिसकी तस्दीक हेतु थाना चांपा से टीम रवाना की गई , जहॉ चार संदिग्ध व्यक्ति दो मोटरसायकिल में मिले। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। उक्त संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा जिला जांजगीर चांपा , बिलासपुर , मुंगेली , कोरबा , रायगढ़ , सक्ती एवं कवर्धा जिले सेे मोटरसाइकिल चोरी कर गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही के क्षेत्र में मोटरसाइकिल खपाने के लिये अपने सहयोगियों के पास रखना बताया गया। जिस पर विशेष टीम का गठन कर कर जिला गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही भेजा गया। जहॉ चोरी करने वालों के अलावा पांच अन्य सहयोगी मिले , जिनके द्वारा चोरी की मोटरसायकिल को खपाने का प्रयास किया जा रहा था। उक्त आरोपियों से कुल 36 मोटरसाइकिल तथा आपराधिक घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल बरामद की गई। चोरी की घटना का मास्टरमाइंड दिनेश कुमार चक्रधारी के घर की तलाशी लेने पर चोरी की मोटरसायकिल को बेचने हेतु फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं दस्तावेज तैयार करने वाली कंप्यूटर प्रिंटर एवं अन्य सामग्रियों के साथ - साथ बड़ी मात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाये जाने हेतु प्रयुक्त प्लास्टिक कार्डस मिले जिसे धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया। मोटर सायकल चोरी करने एवं उसे खपाने वाले कुल 09 आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1)(4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही कर जांजगीर चांपा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
मोटरसायकिल चोरी करने वाले आरोपी -
दिनेश कुमार चक्रधारी उर्फ बेटु उम्र 22 वर्ष निवासी नेवसा थाना गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही , अजय कुमार प्रजापति उर्फ छोटू उम्र 22 वर्ष निवासी बस्ती बगरा थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही , शिवम प्रजापति उर्फ मिंटु उम्र 18 वर्ष निवासी सिंचाई नगर गौरेला जिला गौरेला- पेण्ड्रा- मरवाही और यशवंत कुमार पोर्तेे उम्र 23 वर्ष निवासी रामगढ़ बस्ती थाना पेण्ड्रा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।
मोटरसायकिल खपाने वाले आरोपी -
बजरंगी प्रजापति उम्र 42 वर्ष निवासी कोटमीकला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही , किशन कुमार रोहणी उम्र 22 वर्ष निवासी नेवसा थाना गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही , सीताराम प्रजापति उम्र 45 वर्ष निवासी बोकरामुड़ा थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला- पेण्ड्रा- मरवाही , सुरेश कुमार उम्र 33 वर्ष निवासी रामगढ़ फुलवारी पारा थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला -पेण्ड्रा-मरवाही और रामकुमार उम्र 26 वर्ष निवासी लमना थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।
पुलिस कर्मियों का विवरण -
निरीक्षक मनीष सिंह परिहार , उनि सुरेश ध्रुव , उनि पुष्पराज साहू , सउनि मुकेश पांडेय , रामप्रसाद बघेल , प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा , राकेश तिवारी , राजकुमार चंद्रा , बलवीर सिंह , आरक्षक मनीष राजपूत , विरेन्द्र टंडन , विवेक सिंह , अर्जुन यादव , शहबाज अहमद , आकाश कलोसिया , सीताराम सूर्यवंशी एवं जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल , आरक्षक राजेश शर्मा , रामकृष्ण मिश्रा एवं साईबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंतर्जिला मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रूपये नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया साथ ही उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने हेतु प्रतिवेदन पुलिस महानिरीक्षक , बिलासपुर रेंज बिलासपुर की ओर प्रेषित की गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.