पिथोरा_सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया।
इस वर्ष 12 मार्च से 18 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है सीएमएचओ महासमुन्द के आदेश एवम बीएमओ डॉ.तारा अग्रवाल के निर्देशन में यह कार्यक्रम CHC पिथौरा चल रहा हैं, जिसमे डॉ. तारा द्वारा आंखों में दबाव बड़ जाने के कारण होने वाले बीमारी काला मोतियाबिंद (ग्लूकोमा) के लक्षण,बचाव, सवधानी, सुरक्षा के बारे में उपस्थित सभी मरीजों को जानकारी प्रदान किया गया । नेत्र सहायक अधिकारी श्री राजेश कुमार साहू द्वारा बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को जो 40 वर्ष से अधिक उम्र के h उन्हें अपने आंखो के पर्दे का जांच करवाना चाहिए जिससे काला मोतियाबिंद के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। ग्लूकोमा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत नेत्र परीक्षण पश्चात् सफ़ेद मोतियाबिंद से ग्रसित 12 मरीजो का नि: शुल्क ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल महासमुन्द से अनुबंध प्राप्त गणेश विनायक नेत्रालय पचपेड़ी रायपुर भेजा गया। इस कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र चौधरी, डॉ. अमित भोई, डॉ. चित्रेश डड़सेना, डॉ. वर्षा भास्कर, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.