शहर में सी-मार्ट बनकर तैयार, अप्रैल से होगी शुरुआत
जिला मुख्यालय में महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे देशी उत्पादों की बिक्री के लिए शहर में सी मार्ट बनकर तैयार कर लिया गया। जिला प्रशासन इसके लिए छह माह से तैयारी में जुटा था।
खैरागढ़. सहकारी बैंक के बाजू में खाली पड़े सरपंच संघ भवन में जिला प्रशासन के सी मार्ट का संचालन अप्रैल माह में प्रारंभ होगा। सी-मार्ट के संचालन के लिए भवन की तैयारी पिछले माह भर से की जा रही थी। इसकी रंगरोगन आंतरिक साज सज्जा का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बुधवार को आयोजित समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने इसका संचालन जल्द शूरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने कहा कि समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित किए जाने वाली सामग्री को बेहतर बाजार उपलब्ध होगा। ग्रामीण और शहरी महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद ग्राहकों को एक ही छत के नीचे मिलेंगे। शुद्ध और देशी सामान की बिक्री सी-मार्ट में होगी।
महिला समूहों को आगे बढ़ाने की पहल
सी-मार्ट में महिला समूहों द्वारा बनाए जाने वाले गूणवत्ता पूर्ण देशी उत्पाद पर्याप्त मात्रा में यहां उपलब्ध होंगे जो सस्ते दामों पर आम लोगों को मिल सकेंगे। इसमें समूह की महिलाओं द्वारा लघु उद्योग के रूप में निर्माण किए गए जाने वाले खादय पदार्थ, चीला फरा, आचार, पापड़, बड़ी बिजौरी, ठेठरी खुरमी, दलहन सामान सहित साबून, फिनाइल, रंग, हर्बल सामान आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। खैरागढ़ और छुईखदान ब्लाक में लगभग सौ से अधिक महिला समूहों द्वारा देशी और हर्बल उत्पादों का निर्माण लगातार किया जा रहा है। इन उत्पादों की मांग शासकीय सहित निजी स्थानों में लगाए जाने वाले स्टालों में लगातार बढ़ रही है। खाद्य और हर्बल सामानों के अलावा सजावटी, गोबर और गौमूत्र से बनाए गए सामानों के निर्माण में भी जिले की महिला समूहों की महिलाएं लगातार बेहतर प्रयास कर रही है।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.