शादियों में रही बसों की बुकिंग, दैनिक यात्री भटकने मजबूर हुए
खैरागढ़ । रामनवमी पर जगह-जगह वैवाहिक आयोजन होने की वजह से बसों की बुकिंग हो गई थी। इसके चलते दैनिक यात्रियाें को आवाजाही में परेशानी हुई। यात्रियों को गुरुवार को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रामनवमी पर शुभ मुहूर्त के चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शादी कार्यक्रम हुए।
खैरागढ़ बस स्टैंड में रोजाना चलने वाले बसों में से आधे से ज्यादा बसें बारात की बुकिंग में रहे। इसके कारण बसों की संख्या आधी हो गई। रोजाना आवागमन वाले मार्गों में बस कम होने से यात्रियों को नवरात्र के आखिरी दिन सफर के लिए हलाकान होना पड़ा।
शहर से होकर कवर्धा, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, रायपूर, दुर्ग, धमधा, गातापार जंगल, मुढ़ीपार, विक्रमपुर जैसे मार्गों पर रोजाना 80 से अधिक बसें अपना फेरा लगाती हैं। रामनवमी पर आधी से ज्यादा बसें बारात के लिए बुक हो गई थीं। इसका असर बस स्टैण्ड में दिखा। इन मार्गों पर आना जाना करने वाले यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा। शहर से होकर गुजरने वाले मार्गों की अधिकांश बसें कम हो गई। इसके चलते गर्मी में यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और बच्चों के संग यात्रा करने निकले यात्रियों को उठाना पड़ा। कम समय पर चलने वाली बसों के बीच ज्यादा फासले होने के चलते बसों के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा।
जगह-जगह आयोजन, बाजार पडे़ सूने
रामनवमी पर जगह-जगह ज्योत जंवारा विसर्जन के चलते शहर की अधिकांश सड़कें सूनीं पड़ी रही। जगह जगह मंदिरों में गुरूवार को ज्योत जंवारा विसर्जन का क्रम दिनभर चलता रहा। अधिकांश दुकानें भी नहीं खुली। बाजार भी खाली पडे़ रहे। ग्रामीण इलाकों से खरीदारी करने आने वालों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम रही। जिसके कारण शहर में भीड़भाड़ वाली स्थित नहीं रही। शासकीय अवकाश के चलते कार्यालय भी बंद रहे जिसके कारण लोगों की आवाजाही अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.