मध्यप्रदेश सिवनी सी. एन. आई. न्यूज
सादकसिवनी गांव में दिनदहाड़े चोरी, बेटी की शादी के लिए रखें थे जेवर, नगदी सहित
सिवनी/छपारा। दिनांक 30/03/2023 इन दिनों चोरों ने छपारा पुलिस की नाक में दम कर के रखा है एक के बाद एक लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं बीते दिनों छपारा के लाल माटी इलाके में एक सूने मकान में चोरी की घटना सामने आई थी जिसका अभी छपारा पुलिस खुलासा कर भी नहीं पाई थी और बुधवार को दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से लगे गांव सादा सिवनी में सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है जिसमें अज्ञात चोरों ने मकान सामने के दरवाजे में लगा ताला तोड़कर सोहनलाल अहिरवार के मकान के भीतर घुसकर नगद 90 हजार रुपए और बेटी की शादी के लिए खरीदे हुए जेवर अज्ञात चोर ले उड़े।
बताया जाता है कि यह घटना बुधवार दोपहर 11:30 बजे की है जब सोहन लाल का परिवार बस्ती के भीतर जवारे कार्यक्रम में उनके रिश्तेदार के घर गए हुए थे तब मौका पाकर यहां पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब नगदी सहित 3 लाख रुपए करीब के जेवरात में हाथ साफ कर लिए छिंदवाड़ा से फिंगरप्रिंट टीम में और डॉग स्कॉट के द्वारा भी इस चोरी की वारदात की जांच शुरू की गई है फिलहाल पुलिस के हाथ में एक घटना का कोई सुराग नहीं मिल पाया है पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी है लेकिन वही जिस तरह से लगातार छपारा क्षेत्र में हो रही चोरियों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।
गौरतलब है कि बुधवार को सिमरिया गांव में हुई एक चोरी के मामले में हालांकि पुलिस को सफलता मिली है जिसमें उन्होंने चोरी करने वाले आरोपी और चोरी का सामान सर्राफा व्यापारी को बेचने में सहयोग करने वाले आरोपी और सर्राफा व्यापारी को आरोपी जरूर बनाया है फिलहाल पुलिस इस चोरी की वारदात की छानबीन में जुटी है पीड़ित सोहनलाल अहिरवार ने बताया कि उसने अपनी बेटी के शादी के लिए जेवरात खरीद के रखा था मई के महीने में बेटी की शादी होना है।
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.