Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, April 24, 2023

आज का राशिफल - 24-04-2023 (सोमवार)




मेष

24-04-2023


 आज आपकी ऊर्जा और उत्तेजना बढ़ेगी। आपका आध्यात्मिकता की ओर रुझान हो सकता है। ऑफिस में उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे। बिजनेस करने वाले लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। बिजनेस में मेहनत के दम पर सफलता मिलने के योग हैं। खर्चा करने के मामलों में मन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। परिचित व्यक्ति आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है।



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 9


भाग्यशाली रंग : लाल रंग 



 

---------------------------------------


वृष 

24-04-2023


 आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आप खुद पर ध्यान देंगे। अपनी वाणी और अपने व्यवहार पर ध्यान देने से आपको लोगों की प्रशंसा मिलेगी। दोपहर बाद स्थितियों में बदलाव होगा। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। परिवार का कोई मसला आपके सामने आ सकता है। खर्चे बने रहेंगे लेकिन इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। काम के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे। दांपत्य जीवन में प्यार रहेगा। प्रेम जीवन वालों को भी सुखद नतीजे मिलेंगे।



भाग्यशाली दिशा : उत्तर पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 3


भाग्यशाली रंग : सफेद रंग 



 

---------------------------------------


मिथुन 

24-04-2023


 आज आप अपना काम समय से पूरा करने में सफल होंगे। आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। आज उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिए। आपको नकारात्मक विचारों से भी दूरी बनाये रखनी चाहिए। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी।



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 5


भाग्यशाली रंग : भूरा रंग 



 

---------------------------------------


कर्क 

24-04-2023


 आज आपके क्रोध से कोई बना हुआ काम बिगड़ भी सकता है, इसलिए आपको अपने गुस्से पर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखें। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। हर मामले को अपने स्तर से निपटाने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद मिलने की संभावना है। थोड़ी सी मेहनत व अतिरिक्त प्रयासों से अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं।



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण 


भाग्यशाली संख्या : 6


भाग्यशाली रंग : सुनहरा भूरा रंग



 

---------------------------------------


सिंह 

24-04-2023


 आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। अपने काम पर ध्यान देने के साथ-साथ इनकम बढ़ाने के लक्ष्य पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। इसका आप को फायदा मिलेगा। कोई नई डील मिल सकती है। प्रेम जीवन के लिए दिनमान अच्छा है। दांपत्य जीवन जीने वालों को भी आ सुखद नतीजे मिलेंगे। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। घर में कोई नई चीज आएगी। मान-सम्मान बढ़ेगा। सेहत मजबूत रहेगी।



भाग्यशाली दिशा : उत्तर


भाग्यशाली संख्या : 4


भाग्यशाली रंग : पीला रंग 



 

---------------------------------------


कन्या

24-04-2023


 आज आप अपने बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। उन्हें किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आयेगा। आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। व्यापार के क्षेत्र में दूसरे लोगों से संपर्क करना आपके लिये फायदेमंद होगा। सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी।



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण


भाग्यशाली संख्या : 6


भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग 



 

---------------------------------------


तुला 

24-04-2023


 तुला राशि वाले लोगों का आज का दिन काफी खुशनुमा रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। पारिवारिक चिंता से तनाव की स्थिति भी बन सकती है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। गृह कार्य में व्यस्तता बढ़ेगी। किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूरी बनाये रखें। आज के दिन आप कई बड़ी गलतफहमियां दूर कर सकेंगे और नए वादे किए जाएंगे। आपके विरोधी आपके लिए परेशानियां खड़ी करने का प्रयास कर सकते हैं।



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 5


भाग्यशाली रंग : हल्का नीला रंग 



 

---------------------------------------


वृश्चिक 

24-04-2023


 आज का दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर रहेगा। कई काम आपका ध्यान बँटाएंगे, जिससे एक भी काम को ठीक से कर पाने में सफलता मुश्किल मिलेगी। बहुत प्रयास करने पर सफलता हासिल होगी। मानसिक तनाव बढ़ेगा। काम का बोझ रहेगा। नौकरी पेशा लोगों को ध्यान देना होगा क्योंकि मेहनत तो ज्यादा होगी, पर उसके अपना अनुपात में फल नहीं मिलेगा। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को आज थोड़ा ध्यान देना होगा।



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 6


भाग्यशाली रंग : हल्का हरा रंग



 

---------------------------------------


धनु 

24-04-2023


 आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। शाम को परिवार वालों के साथ ही घर पर मूवी देखने का प्लान बनायेंगे। इससे आपके रिश्तों में और मधुरता बढ़ेगी। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। आज छात्रों के अंदर कॉम्पिटिशन के प्रति जागरूकता पैदा होगी। करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। बिजनेस में आपको बड़ा मुनाफा होने का योग बन रहा है।



भाग्यशाली दिशा : उत्तर पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 9


भाग्यशाली रंग : पीला रंग 



 

---------------------------------------


मकर 

24-04-2023


 आज के दिन आपको सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। किसी से बहस करने से बचें। अधिकारी आपके काम और आपके व्यवहार से प्रभावित हो जाएंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। रुपए-पैसे के लेन-देन में सावधानी रखें। लोगों की राय गौर से सुनें। आपका मन प्रसन्न रहेगा। अपने गुरु का आशीर्वाद लें, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। लोगों के प्रति आपका व्यवहार दोस्ताना रहेगा।



भाग्यशाली दिशा : पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 8


भाग्यशाली रंग : गहरा नीला रंग 



 

---------------------------------------


कुंभ 

24-04-2023


 आपके लिए आज का दिन सामान्य रूप से सफलता दायक रहेगा। परिवार और संतान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। इससे अंदर से खुशी महसूस होगी। प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा। अपनी बातों से अपने प्रिय का दिल बहलाएंगे। दांपत्य जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। जीवनसाथी का भाग्य आपके भाग्य को चमकाने मदद करेगा। सेहत कुछ कमजोर रहेगी। परिवार में सुख शांति रहेगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे।



भाग्यशाली दिशा : उत्तर


भाग्यशाली संख्या : 9


भाग्यशाली रंग : लाल रंग 



 

---------------------------------------


मीन 

24-04-2023


आज परिवार के किसी सदस्य से आपकी थोड़ी अनबन हो सकती है, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा। किसी से भी बिना वजह उलझने से आपको बचना चाहिए। आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में डूबे रह सकते हैं। आपको कोई नया काम सिखने का अवसर प्राप्त होगा, इससे आपको लाभ भी होगा। कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलाने से मन प्रसन्न रहेगा। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा। 



भाग्यशाली दिशा : पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 6


भाग्यशाली रंग : गहरा हरा रंग 


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad