मदद की गई
दिव्यांग बच्चों को विधायक ने किया सहायक सामग्री का वितरण
खैरागढ़ । दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनकी शिक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की समावेशी शिक्षा अंर्तगत विधायक यशोदा वर्मा ने स्कूली बच्चों को सहायक सामग्री का वितरण किया। शहर के शासकीय प्राथमिक शाला एक में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक यशोदा वर्मा, नीलांबर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, सभापति दीपक देवांगन, पुरषोत्तम वर्मा, बीईओ नीलम राजपूत, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान, बल्देवपुर संकुल शैक्षिक समन्वयक धृतेंद्र सिंह, निखिल सिंह , प्रणय महोबे लक्षना, नरेंद्र ठाकुर पांडादाह, नरेंद्र ठाकुर भरदाकला, विभाष पाठक, रामेश्वर वर्मा अमलीडीह कला, तोपचंद वर्मा पिपरिया, भानुप्रताप मेश्राम प्रकाशपुर, प्रयाग सिंह, निमेष सिंह बघेल चिचोला, यशवंत सिंह ठाकुर अचानकपुर नवागांव, गिरवर बंजारे दपका, दिलीप साहू विक्रमपुर, चंद्रशेखर गुनी देवरी, लखन यादव मंडला, विजय झा लिमतरा, योगेश सिंह ठाकुर अमलीपारा, राकेश वर्मा मदराकुही, प्रधान पाठक भारती ठाकुर शिक्षक, आरती यादव उपस्थित थे। विधायक ने सभी बच्चों से बेहतर शिक्षा लेकर परिवार, स्कूल और अपने गांव शहर का नाम करने की शुभकामनाएं देते कहा कि प्रत्येक बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने सरकार ऐसे योजनाओं का संचालन कर रही है।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.