मनाया: समाज के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ब्राम्हण समाज ने शहर में निकाली शोभायात्रा
खैरागढ़. परशुराम जन्मोत्सव पर समग्र ब्राम्हण सभा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भगवान परशुराम जन्मोत्सव शहर के किलापारा स्थित गोपीनाथ मंदिर में हुआ। जहां भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना तथा हवन ब्राम्हण समाज के लोगाें की उपस्थिति में किया गया। पूजन बाद समग्र ब्राम्हण सभा द्वारा शहर में शोभायात्रा निकाली गई जो किलापारा से ईतवारी बाजार, बख्शीमार्ग, गोलबाजार, पुराना स्टैंड तुरकारीपारा मेनरोड होते वापस गोपीनाथ मंदिर परिसर में समाप्त हुई। जयघोष और नारे के बीच जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा के वापसी के बाद महाप्रसादी और भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान मिहिर झा, नीलेंद्र शर्मा, सुनील पांडे, शिरीष मिश्रा, जीवेश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, किशोर शर्मा, घनश्याम तिवारी, सुदर्शन तिवारी, मुकेश तिवारी, प्रेमशंकर तिवारी, संतोष तिवारी, मारूति शास्त्री, राजेश तिवारी, सुबोध पांडे, मनोज शुक्ला, बलदाऊ तिवारी, राजेश मिश्रा, गिरधारी दुबे सहित समग्र ब्राम्हण सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.