बूथ सशक्तिकरण की पहली बैठक : विधानसभा स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए
बैठक में बूथ जीतने का मंत्र बताया, एकजुटता पर दिया गया जोर
नकारात्मकता को दूर करने से मिलेगी सफलता
खैरागढ़। विधानसभा चुनाव के पहले तैयारी में जुटी भाजपा के बूथ सशक्तिकरण की पहली तैयारी देखने पहुंचें मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने खैरागढ़ जिले में भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान पर संत़ृष्टि जताई। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आदेश के बाद शहर पहुंचे डॉ. बांधी ने जिले भर के भाजपाईयों की विधानसभा स्तरीय बैठक में शिरकत की।
राजपूत क्षत्रिय भवन में आयोजित हुई बैठक में जिला भाजपा पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बैठक में पूर्व मंत्री व मस्तूरी विधायक डॉ बांधी ने बूथ सशक्तिकरण को लेकर बूथ व शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक - सहसंयोजक की बैठक लेकर बूथ सशक्तिकरण में खैरागढ़ विधानसभा के बूथों की स्थिति की जानकारी ली। जिलाध्यक्ष घम्मन साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, विधान सभा प्रभारी डॉ सियाराम साहू ने कहा कि किसी भी चुनाव को जीतने के लिए बूथ को मजबूत करना महत्वपूर्ण होता है। बूथ को जीतने से ही चुनाव में सफलता मिलती है। सभी बूथ व शक्ति केंद्र के प्रभारी तथा संयोजक- सहसंयोजक ने बूथ सशक्तिकरण के कार्य को समय पर पूरा किया हैं।
मुख्य वक्ता डॉ बांधी ने बूथ व शक्ति केंद्र प्रभारियों, संयोजकों व सहसंयोजकों सहित जिला व मंडल पदाधिकारी को कहा कि सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को अगले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ना पडे़गा। जिसके लिए पहले बूथ को जीताना होगा।
उन्होंने बूथ के प्रभारियों संयोजकों व सह संयोजकों से कहा कि नकारात्मकता दूर कर एक दूसरे से समन्वय स्थापित करके एकजुट रहने तथा बूथ स्तर पर जरुरतमंद परिवारों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को वंचित किया तथा नल जल योजना पर भ्रष्टाचार की खुली छूट अधिकारियों को दी है जिसकी वजह से केन्द्र सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। बैठक में महामंत्री रामाधार रजक,पूरन जंघेल, विकेश गुप्ता, टीके चंदेल, राकेश ताम्रकार, निजाम मंडावी, अनिल अग्रवाल, विनय देवांगन, कमलेश कोठले, नीलिमा गोस्वामी, कीर्ती वर्मा, प्रीति यादव, कांता यादव, खम्मन ताम्रकार, आलोक श्रीवास, रामेश्वर रामटेके, आयश सिंह, ज्ञान दास बंजारे, शशांक ताम्रकार, शौर्यादित्य सिंह, यतीश साहू, सहित बूथ व शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.