राजनांदगांव रेवाडीह वार्ड मिलन चौक में 2000लीटर क्षमता पानी टंकी का होगा निर्माण, भूमिपूजन के सांथ कार्य प्रारंभ गामेंद्र नेताम
रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 मिलन चौक में ग्रीष्मकालीन पानी की समस्या को देखते हुए एवं मोहल्लेवासीयों की मांग को देखते हुए वार्ड पार्षद एवं कनिष्ठ सभापति न.पा.नि. गामेंद्र नेताम ने पार्षद निधि से 2000 लीटर क्षमता वाले पानी टंकी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।
उक्त कार्य का भूमिपूजन वार्ड के पार्षद एवं कनिष्ठ सभापति न. पा. नि. भाई गामेंद्र नेताम जी की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक एवं हमारे वार्ड के देवतुल्य ईशर बैगा जी के द्वारा एवं उपस्थित माता बहनो के द्वारा पूजा अर्चना कर एवं श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया गया।उसके पश्चात प्रसादी ग्रहण साथ ही मिठाई बांटी गई।जिसमें प्रमुख रूप से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक, वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत, रामसुख अरकरा(पउवा)जीतू साहू, मोनू राजपूत,छन्नूलाल यादव, नागेश निषाद, संहित मोहल्ले की माताओं बहने, श्री मति शुभरन बाई, गोमती मण्डावी, कलेश्वरी,रेवती चन्द्रवंशी, उर्मिला निषाद,माधुरी साहू,कुसुम साहू, हिरामिन निषाद, सुनीता साहू, दुर्गी साहू,गिरजा देवांगन, भागबाती ठाकुर, तृप्ति साहू, रमावती यादव, रामकली ठाकुर,चन्द्रिका साहू,भागो बाई मण्डावी, नरबदिया अरकरा, तथा बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चो की उपस्थित रही। समस्त माता बहनो ने उक्त टंकी निर्माण कार्य को त्वरित करने के लिए वार्ड पार्षद भाई नेताम जी का धन्यवाद ज्ञापित किया, सभी मे हर्ष का माहौल रहा। सभी माताओ बहनों ने अपने अपने शब्दों में खुशी ज़ाहिर की और आशीर्वाद रूपी आशीष वचन कहे
नेताम जी ने सभी की उपस्थिति प्रदान करने पर धन्यवाद दिया।और उन्होंने कहा कि पानी टंकी निर्माण हेतु आसपास के सभी वार्डवाशियो की बहुप्रतीक्षित मांग थी। उक्त मांग को पूर्ण करने का प्रयास कर रहें हैं। जो कि उक्त निर्माणधीन पानी टँकी मेन रोड किनारे से भी लगा है। मोहल्ले वाशियो के साथ-साथ आसपास के छोटे-बड़े दुकानदार बंधुओ , निकटतम विद्यालय के स्कूली बच्चो, राहगीरो ,कामगार मजदूर किसान भाइयो को भी पेयजल की व्यवस्था का निः शुल्क लाभ ले सकेंगे । साथ ही इस क्षेत्र में वृहद एवं सूक्ष्म सामाजिक, धार्मिक, व व्यक्तिगत पारिवारिक आयोजनों में भी पानी की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही उन्होंने कॉन्ट्रेक्टर को इस स्थल पर गौ माता, निरीह पशु पक्षियों जानवरों के जल पीने हेतु कोटना भी स्थापित करने निर्देशित किया हैं।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.