Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, May 31, 2023

कलेक्टर ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस में दिलाई शपथ, किये हस्ताक्षर- लिये सेल्फी तम्बाकू से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लोग जागरूक हो, इसका सेवन न करें- कलेक्टर ‘‘हमें पोष्टिक आहार की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं‘‘- इस वर्ष की रही थीम जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता लाने चलाया गया अभियान

 खैरागढ़ : कलेक्टर ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस में दिलाई शपथ, किये हस्ताक्षर- लिये सेल्फी



तम्बाकू से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लोग जागरूक हो, इसका सेवन न करें- कलेक्टर


‘‘हमें पोष्टिक आहार की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं‘‘- इस वर्ष की रही थीम


जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता लाने चलाया गया अभियान


खैरागढ़ : 31 मई 2023

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस में लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला कार्यालय परिसर में शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभियान को सफल बनाने हस्ताक्षर किया और सेल्फी ली।


"तम्बाकू से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लोग जागरूक हो, इसका सेवन न करें"- कलेक्टर

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कार्यक्रम में तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों को रेखांकित करते हुए लोगों को सन्देश दिया कि- "तम्बाकू से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लोग जागरूक हो, इसका सेवन न करें।" स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविशंकर सत्यर्थी ने बताया कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। उन्होंने आग्रह किया कि किसी को भी अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करनी चाहिए एवं अपने परिजनों मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करेंगे। इसके अलावा पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में अपना योगदान देंगे। तंबाकू का उपयोग किस तरह से शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके बारे में स्वयं और अन्य लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है । 


‘‘हमें पोष्टिक आहार की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं‘‘- इस वर्ष की रही थीम

डॉ अनम फातिमा कर्यक्रम नोडल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष तम्बाकू निषेध दिवस का थीम ‘‘हमें पोष्टिक आहार की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं।‘‘ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को जागरूकता पत्र वितरित किया  गया। जिले वासियों ने उत्साहपूर्ण तरीके से तंबाकू के खिलाफ सामूहिक शपथ लेकर केसीजी को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया। डॉ रविशंकर सत्यार्थी द्वारा तम्बाकू उत्पाद खाने से होने वाले जैसे गंभीर बिमारी कैंसर, फेफडें संबंधित रोग, हद्य रोग, पुरूषों में नपुषंकता, स्ट्रोक इत्यादि दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।  इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मेगा तंबाकू निषेध शपथ कार्यक्रम में जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित सभी विभागा के अधिकारी-कर्मचारी युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सहित आमजन शामिल हुए।


उपस्थित लोगों ने अभियान को सफल बनाने किया हस्ताक्षर  और ली शपथ व सेल्फी

कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, टंकेश्वर साहू, मनीषा देवांगन, नेहा विश्कर्मा, उद्यान विभाग से रविन्द्र मेहरा, आदिम जाति कल्याण विभाग से रोशनी भगत, खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, जनसंपर्क अधिकारी डॉ  मकसूद,  बृजेश ताम्रकार, डी पी एम, डॉ अनम फातिमा नोडल अधिकारी एन टी सी पी, डॉ विवेक बिसेन बी एम ओ, आकाश तम्बोली बी पी एम, डी एल सोनी बी ई टी ओ सहित स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक व मीडिया के लोग उपस्थित रहें।


सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad