अब राहत मिली: पांच दिन से वार्ड में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो गई थी, इसके चलते टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा था, वार्ड के लोग परेशान हो गए थे
विधायक के वार्ड में पेयजल आपूर्ति शुरू, पंप को सुधार लिया गया
विधायक यशोदा वर्मा के गृह वार्ड में जारी पेयजल संकट आखिरकार खबर के बाद मंगलवार को सुधार लिया गया। अमलीपारा के 25 सौ से अधिक रहवासियों को छटवें दिन नल से पानी मिलने लगा। पांच से बोर खराब होने के चलते पालिका यहां पानी टैंकरों के भरोसे पानी पहुंचा रही थीं। जिसके चलते पानी की व्यवस्था बनाने मे वार्डवासियाें को मशक्कत करनी पड़ रही थी। टैंकर पहुंचते ही यहां लाइन लग रही थी तो पानी पाने मारामारी की स्थिति भी बन रही थी।
खैरागढ़. सोमवार को दिक्कताें के बाद विधायक के वार्ड में पेयजल किल्लत की खबर का प्रकाशन मंगलवार को होते ही हरकत में आई पालिका प्रशासन ने आनन-फानन में बोर में सुधार करवाया। मंगलवार सुबह वार्ड में बोर चालू होते ही नलाें से पानी की व्यवस्था बननी शुरू हो गई। 25 मई से पाइपलाइन में सप्लाई करने वाले बोर पंप खराबी के बाद सुधर नहीं पाया था।
पालिका प्रशासन ने आनन फानन में पेयजल किल्लत की खबर के बाद पंप का सुधार करवाया और बोर को चालू करवाते पेयजल आपूर्ति सामान्य करवाने में जुटी। मंगलवार को सुबह लोगों को घराें में पांच दिन बाद पानी मिला तो लोगों ने राहत की सांस ली। वार्ड पार्षद गिरजा चंद्राकर ने बताया कि पालिका प्रशासन ने पांच दिन बाद बोर पंप का सुधार करवाकर बोर चालू करवाया है जिसके बाद मंगलवार सुबह से वार्डवासियों को पेयजल आपूर्ति होने लगी है।
सोनेसरार वार्ड में भी समस्या दूर
अमलीपारा वार्ड के साथ एक ही बोर से सप्लाई मे शामिल सोनेसरार वार्ड में भी मंगलवार को पेयजल आपूर्ति मे बड़ी राहत मिली। सोनेसरार वार्ड में भी पेयजल किल्लत के चलते टैंकरों से ही व्यवस्था बनाई जा रही थी। रोजाना चार टैंकर से अधिक पानी वार्ड मे भेजा जा रहा था। वार्डवासियों ने मंगलवार को नलो से पेयजल आपूर्ति होने से राहत मिलने की बात कहते कहा कि टैंकरों से पानी की व्यवस्था बनाने लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.