उपेन्द्र नवरंगे धरसीवा
धरसीवा विधानसभा को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह की चर्चाओं के बीच क्षेत्र की कांग्रेस विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि विरोधियों को धरसिवा का विकास पच नहीं रहा. उन्होंने कहा विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए कुछ भी बोले जा रहे है.जिस धरसिवा में भाजपा के 15 साल के शासन के बाद भी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बेहाल थे Dr. नहीं रहते थे गरीबो को निजी अस्पताल में जाना पड़ता था आज उसी धरसिवा में ग्रामीणो को हर तरह की सरकारी स्वास्थ्य सेवाए और हर समय डॉक्टर उपलब्ध मिल रहे है . सड़क बिजली पानी की समुचित व्यवस्था हुई है मुख्यालय धरसिवा में ही हर वार्ड में सड़कें पेयजल व्यवस्था शहीद स्मारक के साथ सुंदर गार्डन बना है शासकीय महाविद्यालय का चहुमुखी विकास हुआ . कुंरा नगर पंचायत में भी स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है चरोदा में तालाब को सुंदर पर्यटन स्थल बनाया हुआ है .चरोदा गोठान में सैकड़ों महिलायें स्वरोज़गार से लगकर आत्मनिर्भर बन रही है . समूचे धरसिवा विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.