सिवनी मध्यप्रदेश
*जिला अस्पताल सिवनी में मरीजो के साथ किया जाता नाकारात्मक ब्यौहार*
आर एम ओ सिविल सर्जन बिनोद कुमार नावकर ने कहा पिछले 6 माह पहले से बेड उपलब्ध नहीं, उच्च अधिकारियों को दे चुके हैैं लिखित आवेदन
हम आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के जिला चिकित्सालय में कई नजारे देखने में मिले जोकि मरीजों को पलंग मिलने वाली बेडशीट पर गंदगी का लगा हुआ है अंबार जब इस संबंध में नर्सों से बोलने पर भी बेड शीट चेंज नहीं की गई
सी.एन. आई. न्यूज/ सिवनी के इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, एक तरफ भारत सरकार साफ सफाई के लिए एक से बढ़कर एक अभियान चला रही जिसमें शासन प्रशासन द्वारा कई लाखों रुपए खर्च किए जा रहे लेकिन जिला चिकित्सालय में नजारा कुछ अलग से ही नजारा देखने में अजीब जरूर लगता है पर वास्तव में सच्चाई यही है जब हम जिला चिकित्सालय हमारी टीम के साथ हमारे साथी भाई महेन्द्र कुमार डेहरिया पत्रकार को देखने के लिए जब हम पहुंचे तो वहां पर हमारी टीम के साथी हीरालाल डेहरिया इंडियन क्राइम न्यूज रिपोर्टर,नीरज डेहरिया स्वदेश न्यूज एवं कलम मेरी पहचान, छब्बीलाल कमलेशिया हरिभूमि एवं सी एन आई न्यूज, सौरभ नागौत्रा B. भारत न्यूज संभाग ब्यूरो, एस एम सभी टीम के साथ हमने मरीजों से बात चीत किया तो मरीजों द्वारा बताया गया कि हमारे साथ में यहां के कर्मचारियों द्वारा नाकारात्मक ब्यौहार करते हुये भेड़ बकरी की तरह चिल्ला चोट करते हुये किया जाता है अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुऐ कहा जाता है कि आप ज्यादा होसियार बनोगे तो आप को नागपुर रिफर कर दिया जायेगा तब आपकी समझ में आ जायेगी जो कि आखिर ऐसा क्यों कहा जाता है मरीजों एवं मरीजों के साथियों से क्यों किया जाता है मरीजों एवं मरीजों के साथियों के साथ में अभद्रता पूर्वक व्यवहार जोकि समझ से परे है
जाता है एवं कुछ बोलने पर नागपुर अस्पताल रेफर करने की धमकी दी जाती है जब हमने मरीजों से बात रखना चाहा तो तो मरीजों ने हमेशा बताया कि यहां का स्टाफ हमसे अभद्रता पूर्ण व्यवहार करता है एवं जब हमने बिस्तर की बेडशीट पर नजर डाली तो हमने देखा कि बिस्तर की बेडशीट पर कई दिनों से गंदगी फैली हुई साफ दिखाई दे रही है एवं हमने जान मरीजों से पूछा कि आपको कब मिली है उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन पहले ही मिली है लेकिन इसमें बहुत ही गंदगी है जब हमने यहां पर उपस्थित स्टाफ से बेडशीट के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि यह रोज साफ सफाई होती है परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है बेडशीट को देखकर ऐसा लगता है कि कई महीनों से कई कई महीनों से बेडशीटों की धुलाई नहीं की जा रही है,जब हमने जिला चिकित्सालय सिवनी के आर एम ओ बिनोद कुमार नाबकर जी से बात किया तो उन्होंने हमें बताया कि पिछले 6 महीनों से शासन प्रशासन से बेडशीट उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं,जिसके कारण जिला चिकित्सालय सिवनी में अव्यवस्थाओं का हमें सामना करना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय के स्टाफ को बड़े अधिकारी कर्मचारियों का डर ही नहीं है चिकित्सालय के पास में ही श्रीमान कलेक्टर साहब का ऑफिस भी है एवं पास पर ही एसपी महोदय के बंगला भी है इतना होने के बाद भी यहां क्या स्टाफ बेफोक क्यों है उनको वरिष्ठ अधिकारियों का डर क्यों नहीं है
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.